वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने काकौदा गांव में अड्डा पर एक नशा तस्कर को 1 किलो 260 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनमोहन उर्फ मोनू निवासी काकौदा के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा दिल्ली से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी कुछ दिन पहले दिल्ली से 1 किलो 500 ग्राम गांजा खरीदकर लाया था। जिसमें से आरोपी ने कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा तस्करों को बेच दिया। बचे गांजा को बेचने के लिए आरोपी सोमवार को गांव के अड्डे पर ग्राहक की फिराक में घूम रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लयार के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चमराड़ा गांव के अड्डा पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की काकौदा निवासी मनमोहन उर्फ मोनू मादक पदार्थ लेकर अपने गांव में अड्डा पर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम काकौदा गांव में अड्डा पर पहुंची तो सामने एक युवक हाथ में पोलीथीन पकड़े खड़ा दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर गांव की तरफ तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मनमोहन उर्फ मोनू पुत्र मिंद्र निवासी काकौदा के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ सौरभ जायसवाल की मौजूदगी में युवक की पोलोथीन की तलाशी ली तो गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 260 ग्राम पाया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT