32.6 C
Panipat
November 2, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsIndia NewsIndia-PoliticsLatest NewsPANIPAT NEWSPanipat Politics

HARYANA:- टिकट कटा तो निर्दलीय लड़ा चुनाव, अब जीत के बाद विधायक देवेंद्र कादियान ने BJP को दिया समर्थन

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के सोनीपत जिले में गन्नौर सीट से निर्दलीय चुनाव जीते विधायक देवेंद्र कादियान ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.. इसको लेकर उन्होंने आज गन्नौर में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई.. इसमें समर्थकों से राय जानी तो अधिकतर ने सरकार के साथ जाने की बात कही.. देवेंद्र ने कहा कि अभी उनकी भाजपा के किसी नेता से बात नहीं हुई है.. अब समर्थकों ने कहा है तो वे भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली से बात करेंगे.. इसके लिए वे दिल्ली रवाना होंगे..

हरियाणा की गन्नौर विधानसभा सीट पहली ऐसी सीट बनी. जहां निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की.. यहां से देवेंद्र कादियान बड़े अंतर से जीते.. देवेंद्र कादियान कांग्रेस छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.. और उस सीट से उन्होंने कांग्रेसी प्रत्याशी कुलदीशर्मा को 35 हजार वोटों से हरा दिया है.. देवेंद्र कादियान को कुल 77,248 वोट मिले हैं.. बीते 10 सितंबर को ही देवेंद्र कादियान ने एक वीडियो जारी कर काफी इमोशनल होकर BJP से अलविदा कहा था.. उन्होंने दावा किया था कि वह गन्नौर सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन उन्हें BJP ने टिकट नहीं दिया.. इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी, अब वह उसी सीट से जीत गए हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आपको चाहिए सरकारी नौकरी, तो अभी करें आवेदन

Voice of Panipat

पीएम मोदी 11 मार्च को आएंगे हरियाणा, गुरूग्राम में धारा 144 लागू

Voice of Panipat

HARYANA मे फिर आया भूकंप, पानीपत रहा केंद्र

Voice of Panipat