24.8 C
Panipat
September 11, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- 4 बच्चों के सिर से छिना पिता का साया, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत(शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में युवक की दूसरे मंजिल से गिरने से मौत हो गई.. युवक अपने बच्चों के साथ छत पर सोने के लिए गया था.. लेकिन रात के समय छत पर टहलते समय अचानक युवक का पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया.. गिरने की आवाज सुनते ही परिजनों ने युवक को उठाया और उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए.. और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया.. मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.. वहीं पुलिस ने शव का पोस्यमार्ट कर शव परिजनों के हवाले कर दिया..

जानकारी देते हुए मृतक (प्रदीप) के परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात को प्रदीप बच्चो के साथ छत पर गया था.. परिजनों ने बताया कि प्रदीप के पास लड़कियां और 1 लड़का है। सबसे बड़ी लड़की की उम्र 9 साल है.. सबसे छोटा बेटा है.. प्रदीप परिवार में अकेला ही कमाने वाला था.. जोकि दिहाड़ी मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था.. राजकुमार ने बताया कि प्रदीप दिहाड़ी मजदूरी करके थोड़े-थोड़े पैसे एकत्रित करके अपने धीरे-धीरे अपने बच्चों के लिए मकान बना रहा था.. कल रात को लाइट नहीं थी तो वह अपने बच्चों के साथ छत पर सोने के लिए चला गया.. लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे छत पर टहलते समय अचानक उसका पांव फिसल गया और दूसरी मंजिल से नीचे गली में आ गिरा.. प्रदीप की चीख सुनकर मौके पर लोग पहुंचे और आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.. जहां पर इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.. प्रदीप का कोई भाई भी नहीं है.. पिता की मौत के बाद चार छोटे छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया.. प्रदीप के मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat: हथियारों की प्रदर्शनी लगाकर अमर शहीदों की शहादत को किया गया नमन

Voice of Panipat

Panipat की है घटना, ह*त्या की ब्लाइंड वारदात का पर्दाफाश, 1 लाख रुपए देकर करवाई थी ह*त्या, पढ़िए

Voice of Panipat

20 जुलाई से शुरू होने जा रहा मानसून सत्र, नई संसद में होने की संभावना

Voice of Panipat