18.5 C
Panipat
February 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipatPANIPAT NEWS

म्यूजिक सिस्टम व मोबाइल फोन चोरी करने के दो आरोपित पहुंचे जेल

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- थ्री व्हीलर से मोबाइल फो पुलिस ने घर के अंदर खड़े थ्री व्हीलर से फोन व म्यूजिक सिस्टम चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पकड़ा है। उनके पास से चोरीशुदा दोनों मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना माडल टाउन प्रभारी निरीक्षक योगेश ने बताया कि थाना की एक टीम गश्त के दौरान नहर बाईपास पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली कि गांव बिझौल अड्डे पर संदिग्ध किस्म के दो युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपितों ने बुधवार की रात बिझौल में राजकुमार के मकान में खड़े थ्री व्हीलर से दो मोबाइल फोन व म्यूजिक सिस्टम चोरी करने की बात कुबूल की। पकड़े गए आरोपितों की पहचान शिवनाथ व कृष्ण निवासी बिझौल पानीपत के तौर पर हुई। निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में थाना में शकुंतला निवासी बिझौल की शिकायत पर केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को अदालत पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयान व म्यूजिक सिस्टम चोरी करने के आरोपित जेल पहुंचे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के उद्यमी ने की थी करोड़ो की धोखाधड़ी, पूरा परिवार भागा हुआ, अब 14 लाख से ज्यादा की संपत्ति हुई कुर्क

Voice of Panipat

गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड का शव 12 दिन बाद नहर में मिला

Voice of Panipat

पेश हुए बजट की पढ़िए 10 बड़ी बाते, सारी बाते आपके काम की

Voice of Panipat