22.8 C
Panipat
March 31, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Panipat Panipat Crime

मित्तल मेगा मॉल की तीसरी मंजिल से युवती ने लगाई छलांग

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत शहर के मित्तल मेगा मॉल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई…जब एक युवती ने मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी..जानकारी के मुताबिक युवती कई दिनो मॉल में सुबह सुबह आती थी..और मॉल के अंदर थोड़ी देर घूमकर वापिस चली जाती थी…

वही आज सुबह जब युवती तीसरी मंजिल से छलांग लगा रही थी…तभी एक दुकानदार ने उसे रोकने की कोशिश की…तभी युवती ने छलांग लगा दी…जिसके बाद मॉल की सिक्योरिटी पहुंची तो…देखा युवती की सांसे चल रही थी…तभी वो युवती की जान बचाने के लिए उसे तुर्ंत पानीपत के एक नीजि अस्पताल में लेकर पहुंचे…जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है…

वही प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि युवती कई दिनो से मॉल में आ रही थी,,,सुबह सुबह आने पर सबकी नजरे उस पर होती थी,,,लेकिन किसी को ये अंदाजा नही था कि युवती इस तरह का कदम उठाएगी..फिलहाल युवती की हालत नाजुक बनी हुई है…अस्पताल के डाक्टर का कहना है कि युवती के सभी टेस्ट किेए जा रहे है…फिलहाल युवती की पुतलियां स्टेबल नही थी,,,युवक को अंदूरूनी चोटे आई है……

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

COVID-19 के नए वैरियंट पर अलर्ट मोड में रेलवे, ट्रेने से सफर करने से पहले जाने गाइडलाइन

Voice of Panipat

सड़क पर उतारा आशिक का भूत, दो छात्राओं ने सरेआम बरसाए थप्पड़ और सैंडल

Voice of Panipat

PANIPAT में युवक ने की आत्महत्या, 2 महीने पहले छोड़ा था नशा, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat