21.4 C
Panipat
October 3, 2023
Voice Of Panipat
India NewsLatest News

इनकम टैक्स का नया पोर्टल आज से शुरू

वायस ऑफ पानीपत  :- आयकर विभाग का  नया पोर्टल आज से शरू हो रहा है, आयकर विभाग के मुताबिक टैक्स पेयर इस पोर्टल पर ऑनलाइन विवरण दे सकेंगे. इसके साथ ही यह पोर्टल दिए गए विवरण की तत्काल प्रोसेसिंग की सुविधा से जुड़ा है और इससे कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जा सकेगी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पोर्टल www.incometax.gov.in आज से शुरू हो रहा है. 

इसके साथ ही सीबीडीटी एक नयी कर पेमेंट सिस्टम भी 18 जून का शुरू करने जा रहा है. पोर्टल पेश किए जाने के बाद में मोबाइल ऐप भी जारी किया जाएगा ताकि करदाता उसकी विभिन्न सुविधाओं से परिचित हो सकें.

सीबीडीटी ने कहा, टैक्स पेमेंट के नए सिस्टम का आदि होने में करदाता को कुछ समय लग सकता है. हम चाहते है कि इस्तेमाल करने से पहले सभी करदाता इसके फीचर्स को अच्छी तरह से समझ लें. हम अपने सभी करदाताओं और शेयरधारकों से इनकम टैक्स का नया पोर्टल लॉन्च होने के बाद शुरुआत में धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत मे अब फिर स्वीपिंग मशीन से होगी सड़कों की सफाई, सफाई के लिए समय हुआ तय

Voice of Panipat

पानीपत शहर को मिली ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, आज हुआ उद्घाटन

Voice of Panipat

Google ने बैन की ये 7 खतरनाक Apps, तुरंत करे फोन से Delete

Voice of Panipat