31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

ANDROID स्मार्टफोन के लिए बंद किया गया, Google play store का सपोर्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- Google समय-समय पर Play Store से Android सपोर्ट खत्म करता रहता है… Android 4.4 किटकैट के लिए सपोर्ट बंद करने का एलान किया है… Google के इस एंड्रॉयड वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन को अगस्त महीने से Google Play Store से जुड़े कोई नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे…Google ने Android किटकैट को 2013 में लॉन्च किया गया था और यानी यह लगभग 10 साल पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है… Google ने बताया है कि Android 4.4 किटकैट पर काफी कम स्मार्टफोन और टैबलेट चल रहे हैं। इनकी संख्या एक प्रतिशत के करीब है… Google Play Services अगस्त महीने से किटकैट का सपोर्ट नहीं करेगा…

गूगल किटकैट संस्करण चलाने वाले एंड्रॉइड डिवाइसों को अब Google Play Store से संबंधित अपडेट नहीं देगा। यानी ऐसे यूजर्स Play Services 23.30.99 पर अटके रहेंगे और उन्हें भविष्य में मिलने वाली सर्विस, अपडेट एंड्रॉइड किटकैट पर काम नहीं करेंगे…

Android वर्जन सपोर्ट Google Play Services सपोर्ट से अगल है। भले ही Google ने Android वर्जन (अपडेट और सिक्योरिटी फीचर) का समर्थन करना बंद कर दिया है… हालांकि इन फोन पर Google Play Services काम करता रहेगा… Google Play सर्विस सपोर्ट को बंद करने का मतलब है कि Google ने इस ऑपरेटिक सिस्टम को मार्केट से बाहर कर दिया है… इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए फीचर और सिक्योरिटी के लिए Google का सपोर्ट नहीं मिलेगा…

Google इन दिनों Android 14 को रिलीज करने की तैयारी कर रहा है… वह यूजर्स और डेवलपर्स के साथ इसके फाइनल बीटा को टेस्ट कर रहा है… रिपोर्ट्स की माने तो गूगल सितंबर-अक्टूबर में पिक्सल स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ अपकमिंग एंड्रॉइड 14 को रिलीज कर सकता है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत के गोहाना चौंक व रेलवे रोड का बदल गया नाम

Voice of Panipat

24 घंटे के लिए इस दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

राखी बांधकर घर लौट रही थी बुजुर्ग महिला, सुनसान रास्ते में ले जाकर की लूटपाट

Voice of Panipat