March 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारने के लिए 1 साल तक की प्लानिंग, फिर दिया वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के पलवल के गांव आल्हापुर से सामने आया है। जहां करीब एक महीने पहले हुई रामगोपाल की हत्या में पुलिस ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। पत्नी और उसके प्रेमी ने करीब एक साल से योजना तैयार कर उसे बेरहमी से मौत के घात उतारा था। पत्नी ने जानकारों के आने की बात कह कर उसे प्रेमी के पास भेजा। उसके प्रेमी ने साथियों के साथ मिल कर उसे गला घोंट कर मार डाला और गाड़ी के टायरों से रौंद दिया। प्रेमी-प्रेमिका ने जीवन आसानी से गुजरे, इसके लिए रामगोपाल का 12 लाख रुपए का बीमा भी कराया था। पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर मर्डर का खुलासा कर पत्नी पिंकी, उसके प्रेमी बिजेंद्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

नेशनल हाईवे पर आल्हापुर फ्लाई ओवर के नीचे फुटपाथ पर आल्हापुर गांव निवासी रामगोपाल (35) का शव 4 दिसंबर को मिला था। मृतक के साले पेलक गांव निवासी ओमप्रकाश ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायत में कहा कि 2 दिसंबर को वह अपनी बहन और जीजा रामगोपाल से मिलने आल्हापुर गया था। उसे गोपाल ने बताया की सुमेरी, महावीर, दिनेश व कुछ अन्य लोगों ने खेतों के रास्ते पर रोक कर धमकी दी थी कि वह विरोधी हरकेश वगैरा की मदद कर रहे हैं। इसे बंद नहीं किया तो तुझे जान से मार देंगे। मोबाइल कॉल डिटेल और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पातली खुर्द गांव निवासी बिजेंद्र सिंह बघेल को गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी प्रीति के साथ पिछले पांच साल से नाजायज संबंध हैं। संबंधों का खुलासा होने पर रामगोपाल अपनी पत्नी प्रीति को डांटता और बिजेंद्र सिंह को घर आने से मना कर दिया। उसको रास्ते से हटाने के लिए प्रीति और बिजेंद्र सिंह ने एक साल पहले प्लानिंग शुरू कर दी थी।

तीन माह पूर्व अशोक की मौसी की लडकी की शादी में बिजेंद्र ने अपने चाचा के लडके अशोक, अशोक के मित्र रवि और बॉबी से मिलकर रामगोपाल को मारने की योजना बनाई। इसी दौरान आल्हापुर में एससी समाज और ब्राह्मण समाज का झगडा हो गया। झगडे से रामगोपाल की हत्या को जोड़ने के लिए बिजेंद्र ने प्रीति से बात की। प्रीति और बिजेंद्र मोबाइल पर संपर्क में रहे। अपने परिचित की इको गाडी में बिजेंद्र, अशोक, रवि और पैंगलतू गांव निवासी बॉबी आल्हापुर फ्लाईओवर पर आ गए। पुलिस के अनुसार प्रीति ने अपने पति रामगोपाल को कहा कि उसके जानकार घर आ रहे हैं। वे फ्लाई ओवर पर ईको गाडी में बैठे हैं। उन्हें घर ले आओ। पत्नी के कहने पर उसका पति उन्हें लेने फ्लाईओवर पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे जबरन गाडी में बैठा लिया और पातली खुर्द रोड पर ले जाकर साफी से गला घोंटकर मार दिया।

बताया जा रहा है कि शव को नीचे उतार कर उस पर गाडी चढा दी। शव को दोबारा गाडी में रखकर बघौला गांव की तरफ ले गए और सिर पर पत्थरों से चोट मारी। उसके बाद शव को रात भर में गाडी में घुमाते रहे और सुबह करीब चार बजे फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर फेंक कर फरार हो गए। योजना के तहत ही बिजेंद्र के कहने पर प्रीति ने रामगोपाल का 12 लाख रुपए का जीवन बीमा करवाया, ताकि उसकी हत्या के बाद दोनों ऐसो आराम की जिंदगी जी सकें। गोपाल की हत्या के सबूत मिटाने के लिए उसकी मौत को सडक दुर्घटना का रूप दिया, ताकि बीमा राशि के करीब 24 लाख रुपये हडप सके। पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर मर्डर का खुलासा कर पत्नी पिंकी, उसके प्रेमी बिजेंद्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- शराब तस्करों पर जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी, अवैध शराब बेचते 7 युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत में 171 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओ को मुख्यमंत्री ने दी सौगात

Voice of Panipat

करनाल के CM डिप्टी मेयर वधवा ने छोड़ी BJP

Voice of Panipat