18.6 C
Panipat
January 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

एक साथ 4 घराें में चाेरी, CCTV में नजर आया संदिग्ध युवक, चुरा ले गया ये सबकुछ

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- जाटल राेड पर आरके पुरम गली नंबर 2 में बदमाश 4 घराें में घुसकर चाेरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशाें की तलाश शुरू कर दी।

आरके पुरम गली नंबर 2 निवासी विरेंद्र कुमार पुत्र शशिभूषण ने बताया कि 11 जून की देर रात बदमाश उनके घर में घुसे। उसका एक फर्राटा पंखा और वाॅशबेसिन ताेड़कर टूटी चाेरी कर ले गए। पड़ाेसी बिशंबर फाैजी के मकान में किराएदार कपिल यादव पुत्र त्रिभवन यादव का एक माेबाइल और समीम पुत्र शाैकत अली का एक माेबाइल व 500 रुपए चोरी हो गए।

4 घर छाेड़कर संदीप शर्मा पुत्र सतबीर के मकान में घुसकर बदमाश बाथरूम की टूंटी चुराकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में रात करीब 12 से 3 बजे तक गली में एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है। उसी पर चाेरी करने का शक है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेट्रोल डीजल के दाम छू रहे आसमान, प्रति लीटर के साथ बढ़ रहे दाम

Voice of Panipat

हरियाणा की बहू ने पैरा ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Voice of Panipat

DELHI में नए साल के जश्न पर पाबंदी, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, पढिए खबर

Voice of Panipat