April 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

सांड की आटो से टक्कर, दो बहनों के इकलौते भाई की मौत

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- शुगर मिल के पास रोहतक-पानीपत हाईवे पर रविवार रात को सांड ने आटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बहनों के इकलौते भाई आटो चालक की मौत हो गई जबकि दो लोग लोग घायल हो गए। घटना रात करीब 10:30 बजे की है। मतलौडा के डुमियाना गांव के अजीत ने बताया कि उनके ताऊ का इकलौता बेटा 32 वर्षीय सोनू 12 साल से पानीपत में आटो रिक्शा चलाता है। भाई रात को अक्सर संजय कालोनी में रहने वाली बुआ की बेटी किरण के घर रुक जाता था। घर पर तीन-चार दिन बाद जाता था। शुक्रवार को भाई गांव से पानीपत आया था। रात को इसराना की तरफ से आटो लेकर पानीपत लौट रहा था। तभी शुगर मिल के पास सांड ने आटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में भाई सोनू के सिर व पेट में गंभीर चोट लगी।

उन्होंने बताया कि घायल भाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिसकर्मी बता रहा है कि आटो में सवार दो लोगों को भी मामूली चोट लगी। हादसे के बाद वे लोग भाग गए। आठ मरला चौकी पुलिस ने रविवार को सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों को सौंप दिया। छिन गया घर का सहारा

सोनू ही घर में कमाने वाला एकमात्र सदस्य था। परिवार में पिता राममेहर, मां, पत्नी नीरज, 11 वर्षीय बेटा देव, 9 वर्षीय मयंक और 7 वर्षीय आयुष है। बहन पिकी की शादी हो चुकी है। छोटी बहन मनीषा अविवाहित है। सोनू की मौत से घर का सहारा छिन गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA :- नागरिकों के पास वोटर कार्ड बनवाने का आखिरी मौका, इस तारीख तक बनवा सकते हैं वोटर कार्ड

Voice of Panipat

HARYANA-PUNJAB बॉर्डर पर सख्ती, अमृतपाल को लेकर अलर्ट हुई पुलिस,  अमृतसर को छावनी में किया गया तब्दील 

Voice of Panipat

PANIPAT:- अस्पताल से घर लौट रही थी युवती, बाइक पर आए 2 बदमाश, छीना मोबाइल हो गए फरार

Voice of Panipat