वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह): – सीआईए 1 पुलिस ने बिजली ट्राँसफार्मर का सामान चोरी के आरोप मे 4 आरोपियो सादा पुत्र साहदीन वासी भूरा थाना कैराना जिला शामली यू.पी, विकास पुत्र पवन कुमार वासी राणामाजरा थाना सनौली पानीपत, आस मौहम्मद पुत्र राशिद वासी हमजागढ थाना गंगोह जिला सहारनपुर यू.पी, तासिम पुत्र यामिन वासी तितरवाडा थाना कैराना जिला शामली यू.पी.को माननीय अदालत से गिरफ्तार किया था जिनको 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । दौराने तफ्तीश चोरीशुदा बिजली के ट्राँसफार्मर का सामान आरोपियो से बरामद किया है जिसमे 2.5 किलो तांबा तार, 6.5 किलोग्राम लोहा पत्ती बरामद किया है । आरोपियो को माननीय न्यायलय मे पेश करके जेल मे भेज दिया है ।
Previous History- आरोपीयान पर पहले 24 मुकदमा ट्रांसफार्मर चोरी के जिला पानीपत में दर्ज रजिस्टर है । जिनमें आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं । आरोपी सादा पुत्र साहदीन वासी भूरा थाना कैराना जिला शामली यू.पी. पर हत्या का केश जिसमे वह इलाहबाद हाईकोर्ट से जमानत पर व 8,9 मुकदमे EC.ACT के उतर प्रदेश मे दर्ज है ।
सीआईए 1 ईन्चार्च इन्सपैक्टर राजपाल सिह ने बताया कि आरोपियान उपरोक्त ने मतलोडा थाना के क्षेत्राधिकार वाले गांवो से किसान रविन्द्र S/0 चन्दगी R/0 धर्मगढ के खेतो मे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी किया था जो Cia 1 Team ने दिनांक 17.11.2021 को आरोपीयान को अदालत पानीपत से गिरफ्तार किया था जो आरोपीयान को माननीय न्यायलय मे पेश करके जेल मे भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT