33.6 C
Panipat
July 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

21 वें दिन भी आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर का धरना प्रदर्शन जारी, सौंपा ज्ञापन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- 21वें दिन भी आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर का धरना प्रदर्शन जारी है। बता दे कि आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर ने धरने के 21वें दिन मंगलवार को शिवाजी स्टेडियम से लेकर सांसद संजय भाटिया के घर तक धरना प्रदर्शन किया। सांसद के सहयोगी महेश को ज्ञापन भी सौंपा है। धरने में जिले की सैकड़ो वर्कर अपने-अपने केंद्र की तालाबंदी करके प्रदर्शन में शामिल हुईं।

थाना मॉडल टाउन और शहर पुलिस ने सांसद आवास से पहले ही बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया था। अध्यक्षता विमला नैन और शीला अहलावत ने की। संचालन सविता और संतोष ने किया। राज्य महासचिव संतोष रावल ने आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर को बुधवार काे सरकार से होने वाली बातचीत का विस्तृत ब्यौरा दिया।

सुमित्रा मलिक सविता कविता सुनीता नूर वाला संतोष सोनिया नीलम शशी सावित्री राजबाला सरोज वीणा इत्यादि ने मुख्य रूप से संबोधित किया। यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों पर अगर बुधवार तक विचार नहीं किया ताे वह 5 जनवरी को पूरे हरियाणा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ विशाल राेष रैली निकालेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रिपब्लिक डे परेड देखने के लिए ऐसे करें टिकट बुक

Voice of Panipat

बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर जान से मारने की युवक को दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी.

Voice of Panipat

किरयाने की दुकान की आड़ में बेचता था नशीला पदार्थ, 18 ग्राम हेरोइन समेत दुकानदार किया काबू

Voice of Panipat