12.8 C
Panipat
January 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipat Crime

कबाडी से बरामद किया 4 लाख रुपए की चोरी की गई बाइक सामान व 4 लाख कैश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए 2 इन्चार्ज इन्सपैक्टर विरेन्द्र सिह ने बताया कि आरोपी राजीव उर्फ रोहित उर्फ मोनु पुत्र हरि सिह वासी पहलवान चौक कुटानी रोड पानीपत व आरोपी दीपक पुत्र राजेश वासी गाँव सनौली खुर्द जिला पानीपत को माननीय न्यायलय से पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था दौराने तफ्तीश आरोपियो ने जिला पानीपत के 15 मुकदमो मे चोरी करना कबुल किया और बताया कि चोरीशुदा मोटरसाईकिलो को कबाडी को बेच देते थे जो आरोपियो के कबुल अनुसार कबाडी गणेश पुत्र दर्शनलाल वासी म. न. 181 कृष्ण नगर तहसील कैम्प पानीपत गिरफ्तार किया गया जो कबाडी गणेश उपरोक्त से चोरीशुदा मोटरसाईकिलो का सामान बरामद किया गया जिसमे RECOVERY मोटर साईकिल इंजन 9( जिनमे 3 चोरीशुदा मोटर साईकिलों के इंजन है), अगले शौकर 47, पिछले शौकर 39, अलोयविल ब्जाज मोटर साईकिल 17, अलोयविल स्पलैण्डर मोटर साईकिल 8, ताडी वाले रिम 10, हैंडल 20, साईलैन्सर 4, टायर 3, मोटर साईकिलों की सीट 3, स्पलैण्डर मोटर साईकिल टंकी 3, पैशन मोटर साईकिल टंकी 1, प्लसर मोटर साईकिल टंकी 3, बजाज डिस्कवर मोटर साईकिल टंकी 3, बाक्सर क्वासिकी टंकी 1, कैलिवर मोटर साईकिल टंकी 1, गलैमर मोटर साईकिल टंकी 1, होण्डा शाईन मोटर साईकिल टंकी 2, जिनको जेर धारा 102 द.प्र.स. मे कब्जा पुलिस मे लिया गया जिस सामान की कीमत करीब 4 लाख रुपए है ।  


DISCLOSED Cases1 मु. न. 644 दिनांक 2.10.21 धारा 379 IPC थाना शहर पानीपत2.मु. न. 578 दिनांक 10.09.21 धारा 379 IPC थाना शहर पानीपत3.मु. न. 575 दिनांक 8.09.21 धारा 379 IPC थाना शहर पानीपत4.मु. न. 634 दिनांक 29.09.21 धारा 379 IPC थाना शहर पानीपत5.मु. न. 611 दिनांक 23.09.21 धारा 379 IPC थाना शहर पानीपत6.मु. न. 504 दिनांक 16.08.21 धारा 379 IPC थाना शहर पानीपत7.मु. न. 337 दिनांक 27.08.21 धारा 379 IPC थाना माडल टाऊन पानीपत8.मु. न. 753 दिनांक 7.11.21 धारा 379 IPC थाना शहर पानीपत9.मु. न. 674 दिनांक 11.10.21 धारा 379 IPC थाना चांदनीबाग पानीपत10.मु. न. 181 दिनांक 31.10.21 धारा 379 IPC थाना सनौली पानीपत11.मु. न. 179 दिनांक 30.10.21 धारा 379 IPC थाना सनौली पानीपत12.मु. न. 153 दिनांक 28.10.21 धारा 379 IPC थाना बापौली पानीपत13.मु. न. 151 दिनांक 27.10.21 धारा 379 IPC थाना बापौली पानीपत14.मु. न. 159 दिनांक 1.11.21 धारा 379 IPC थाना बापौली पानीपत


सीआईए 2 इन्चार्ज इन्सपैक्टर विरेन्द्र सिह ने बताया कि आरोपियान दीपक व राजीव नशा करने के आदी है जो नशे की लत को पूरा करने के लिये मोटर साईकिल चोरी करके गणेश कबाड़ी को 2500 रूपये प्रति मोटर साईकिल के हिसाब से बेच देते थे जो गणेश कबाडी चोरीशुदा मोटर साईकिलों के पार्टस अलग – 2 करके बेचता था । आरोपीयान को माननीय न्यायलय मे पेश करके जेल मे भेज दिया है ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- दीपेंन्द्र हुडडा ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर संसद में दिया नोटिस

Voice of Panipat

HARYANA में हो रही है आज सुबह से बारिश

Voice of Panipat

नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते है

Voice of Panipat