वायस ऑफ पानीपत (जिया)-पानीपत जिले में घरौंडा फाटक के पास आपस में कहासुनी को लेकर मां-बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,घटना देर रात 11 बजे की है…वहीं मामले की सूचना परिजनों को रात 2 बजे मिली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा….वहीं जीआरपी द्वारा इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दोनों में किस बात को लेकर कहासुनी हुई थी,जिसको लेकर ये कदम उठाना पड़ा।

हालांकि जानकारी के अनुसार करनाल जिले के घरौंडा की राजीव कॉलोनी की रहने वाली 42 वर्षीय महिला कमलेश और 20 वर्षीय बेटी काजल ने घरौंडा रेलवे स्टेशन से पहले फाटक के पास जम्मू मेल ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली….सुसाइड करने से पहले मां-बेटी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जो कि बाद में झगड़े में बदल गई…जिस पर बेटी काजल सुसाइड करने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंची और उसको बचाने के चक्कर में मां ने भी ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। हालांकि पानीपत जीआरपी और परिजनों ने ऐसी किसी भी बात का खुलासा नहीं किया है….जिस समय दोनों में कहासुनी हुई थी, उस समय घर पर और कोई मौजूद नहीं था।
मृतका कमलेश के देवर नरेश ने बताया कि कहासुनी के बारे में हमें कुछ भी जानकारी नहीं है,जब हम पड़ोसियों और रेलवे अधिकारियों से सूचना पाकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, तो दोनों के शव पड़े हुए थे। जीआरपी की ओर से दोनों शवों को अस्पताल भिजवाने की कार्रवाई की जा रही थी। नरेश ने बताया कि काजल 12वीं क्लास तक पढ़ाई करने के बाद कंप्यूटर का कोर्स कर रही थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT