23.2 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कार और ट्रक की टक्कर से, Haryana के 2 युवकों की अमेरिका में मौ# त

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अमेरिका में एक सड़क हादसे में हरियाणा के दो युवकों की मौत हो गई है… मृतकों में पुंडरी हल्के के गांव सिरसल का रोमी और करनाल जिले के कोयर गांव का विशाल शामिल हैं.. रोमी, जो बलबीर सिंह का पुत्र था…2 साल पहले टूरिस्ट वीजा पर कनाडा गया था… बाद में वह अमेरिका शिफ्ट हो गया… जहां वह ट्रक चलाने का काम करता था… बता दें कि इन दोनों युवकों की मौत जलकर हुई है… इनका हादसा तब हुआ जब देर रात रोमी अपने दोस्त विशाल के साथ कार में यात्रा कर रहा था…

*ट्रक से टकराई कार*

अचानक से कार का संतुलन बिगड़ने से वह सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई.. इस दुर्घटना में दोनों युवक जिंदा जल गए… रोमी एक गरीब परिवार से था और अपने माता-पिता और एक भाई का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था… वहीं विशाल अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और उसकी एक बहन है… अमेरिका में रह रहे एक जानकर से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार में सवार होकर जा रहे थे तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट कार रोंग साइड आ रहे ट्रक से टकरा गई… जिसके नाद दोनों की मौत हो गई… घटना का एक वीडियो भी सामने आया है… बता दें कि इस दर्दनाक हादसे की खबर से सिरसल गांव में शोक की लहर है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी, पानीपत से रोजाना दोपहर 12 बजे रवाना होगी बस

Voice of Panipat

HARYANA में CM सैनी ने किया योगा, खराब मौसम के चलते बदला गया आयोजन स्थल

Voice of Panipat

HARYANA:- बिजली बिल डिफाल्टरों को राहत, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू

Voice of Panipat