October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- मंगेतर के साथ बाइक पर पेपर देने जा रही थी युवती, ऐसा क्या हुआ कि मौके पर पहुंची पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला है.. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी.. मामला है करनाल के जीटी रोड पर कंबोपुरा गांव का जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.. हादसे में एक युवती की मौत हो गई.. जबकि बाइक चला रहा उसका मंगेतर घायल हो गया.. युवती करनाल में नर्सिंग का पेपर देने के लिए आई थी.. आसपास के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया.. युवक-युवती को अस्पताल पहुंचाया गया.. वहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.. पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि झज्जर जिला के सुंदरहटी गांव का रहने वाला मनीष कुमार करनाल के बैंक ऑफ बडौदा में दफ्तरी पोस्ट का काम करता है.. 9 अगस्त की शाम वह अपनी मंगेतर प्रियंका (20 साल) को करनाल से लेकर धिगाना जा रहा था.. जब वह कंबोपुरा के पास पहुंचा तो तभी एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.. मनीष ने बचने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रक की बॉडी प्रियंका को छू गई.. इससे वह सड़क पर गिर गई.. मनीष भी मोटरसाइकिल समेत नीचे गिर गया.. हादसे में प्रियंका को गंभीर चोट लगी.. उनके सिर से काफी खून बह रहा था.. मौके पर मौजूद राहगीरों ने ट्रक को रोक लिया और ट्रक चालक सुहैल अहमद मीर को पकड़ लिया.. प्रियंका को तुरंत कल्पना चावला अस्पताल करनाल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.. पुलिस ने ट्रक व इसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है..

युवती की नवंबर में शादी होनी थी

प्रियंका के पिता संतराज सिंह ने बताया कि प्रियंका मेरी इकलौती बेटी थी.. प्रियंका के दो भाई भी है.. जिसकी सगाई करीब पांच-छह माह पहले हो चुकी थी और नवंबर में शादी होने वाली थी.. शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था.. कभी सोचा नहीं था कि परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 अगस्त से बदले जाएगे ये नियम,सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर

Voice of Panipat

‘चांद पर ‘प्रज्ञान’ की सेंचुरी, सौर मिशन के बाद ISRO ने दी एक और अच्छी खबर

Voice of Panipat

अज्ञात व्यक्ति ने की मां-बेटी की हत्या, बेटे की हालत गंभीर, अस्पताल में करवाया भर्ती

Voice of Panipat