33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में चिड़ियाघर घूमना होगा महंगा, इतनी बढ़ी फीस

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में चिड़ियाघर घूमने के शौकीन लोगों को अब यह शौक महंगा पड़ेगा.. चिड़ियाघरों की फीस में अब बढ़ोतरी की जाएगी.. जिसके बाद 15 जून से वयस्कों के टिकट के दाम दोगुने और बच्चों व विद्यार्थियों के टिकट के दाम चार गुना बढ़ा दिए जाएंगे.. जिसके चलते वन्यजीवों को देखने आने वाले दर्शकों को अब महंगी फीस चुकानी पड़ेगी, ताकि वे वन्यजीवों को करीब से देख सकें.. पहले चिड़ियाघर में आने वाले दर्शकों के लिए टिकट 5 रुपये और 10 रुपये के थे.. जिसके तहत वयस्कों के लिए टिकट 10 रुपये और बच्चों व विद्यार्थियों के लिए 5 रुपये का था..अब 15 जून से इन टिकटों के रेट में बढ़ोतरी हो जाएगी..

*विद्यार्थियों की टिकट अब 30 रुपए होगी*

जिसके बाद वयस्कों की टिकट 30 रुपए की तथा बच्चों (5 से 12 साल) व विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की हो जाएगी.. हरियाणा की बात करें तो 3 चिड़ियाघर ((Mini Zoo Bhiwani, Mini Zoo Pipli Kurukshetra, Zoo Rohtak) हैं, जहां टिकट का रेट बढ़ेगा..

*15 जून से लागू होंगे बढ़े हुए रेट*

 वन्य प्राणी निरीक्षक देवेंद्र हुड्‌डा ने बताया कि हरियाणा के सभी जू में 15 जून से वयस्कों के लिए 30 रुपए व बच्चों तथा विद्यार्थियों की टिकट 20 रुपए की हो जाएगी.. काफी लंबे समय से टिकट का रेट कम चलता आ रहा था.. इसलिए अब बढ़ाया गया है.. वहीं चिड़ियाघरों में वन्य जीवों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पीएम मोदी ने हरियाणा में एम्स का किया शिलान्यास

Voice of Panipat

HARYANA-पंजाब और हिमाचल में ED की रेड

Voice of Panipat

नवंबर में 17 दिन रहेंगे बैंक बंद, देखिए छुट्टियों की लिस्ट

Voice of Panipat