30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat

पानीपत :- बच्चों के साथ महिला खा रही थी खाना, अचानक जमीन पर गिरी,उसके बाद…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत शहर के एक कॉलोनी में घर में महिला को सांप ने काट लिया.. सांप के काटने से महिला जमीन पर गिर गई और अचेत हो गई.. महिला के मुंह से झाग आने लगे.. आनन-फानन में परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए.. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.. शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया..

जानकारी देते हुए दामाद ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के रहने वाले है.. उसकी सास राजकुमारी परिवार सहित शहर की बधावाराम कॉलोनी में रहती थी.. शनिवार की रात को वह अपने बच्चों के साथ घर में खाना खा रही थी.. अचानक खाना खाते हुए वह बेहोश होकर नीचे गिर गई.. तुरंत उसके मुंह से झाग आने लगा.. लेकिन उसकी सांस चल रही थी.. जिससे उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए.. लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी.. रात को डेडबॉडी को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा कर परिजन घर चले गए.. सुबह होने पर उस कमरे में देखा कि बिस्तर के पास एक सांप था..जिसमें हलचल हुई.. जिसे लाठी-डंडों से पीटकर मार दिया गया.. जिसके बाद राजकुमारी के मौत के कारणों का खुलासा हुआ कि उसे सांप ने काटा था.. रातभर बच्चे इसी कमरे में थे.. गनीमत रही कि सांप ने दूसरे किसी सदस्य को नहीं काटा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार, शार्टकट तरिके से कमाना चाहता था पैसे

Voice of Panipat

HARYANA:- लीजधारकों को राहत, 20 साल पुराने किराएदारों से CM सैनी ने मांगे दावे , 15 दिन तक खुला रहेगा पोर्टल

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया असला सप्लायर को

Voice of Panipat