25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में JJP की 5 लोकसभा सीटों के लिए प्लानिंग, पूर्व CM के खिलाण रणनीति, दुष्यंत चौटाला नहीं लड़ेंगे चुनाव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद jjp  ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए प्लान तैयार कर लिया है.. 5 बैठकों के बाद नेताओं ने तय किया है.. कि प्रदेश की 5 लोकसभा सिटों पर भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मजबूत चेहरों को उतारेंगे.. इसमें से हिसार, भिवानी, सिरसा, कुरूक्षेत्र और CM सिटी करनाल शामिल है..इन सब सीटों में करनाल पर पार्टी का विशेष फोकस है.. यहां से बीजेपी ने पूर्व सीएम मनोहर लाल को मैदान में उतारा है.. जजपा इस सीट के जरिए सूबे में यह संदेश देगी कि पार्टी का भाजपा से किसी प्रकार का कोई गठबंधन नहीं है.. कार्यकर्ताओं ने भी पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला को यही सहला दी है.. इसके बाद यह तय किया गया है कि जजपा यहां से मजबूत और बड़े चेहरे को टिकट देकर चुनाव लड़वाएगी.. हालांकि जजपा अभी यह भी देख रही है कि उसकी संभावित सीटों से कांग्रेस और भाजपा किन उम्मीदवारों पर दांव खेल रही है.. वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के स्वयं लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है.. जबकि दो सीटों हिसार व कुरुक्षेत्र में उनके परिवार के सदस्यों को लड़वाया जा सकता है। दुष्यंत स्वयं चुनाव लड़वाने का काम करेंगे..

*मैराथन बैठको के बाद फैसला*

जेजेपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नाते हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की राय जानी है.. दिल्ली में हिसार, चंडीगढ़ और भिवानी में हर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ दुष्यंत चौटाला ने विस्तृत चर्चा की.. अधिकतर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राय दी कि हिसार, भिवानी, सिरसा और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीटों पर जीत के इरादे के साथ चुनावी रण में उतरना जरूरी है..

*दुंष्यत का मैनेज पर फैकस*

हिसार से दुष्यंत चौटाला और भिवानी से डॉ. अजय सिंह चौटाला स्वयं सांसद रह चुके हैं, जबकि सिरसा लोकसभा सीट ताऊ देवीलाल से जुड़ी है..इसलिए इन सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारने के लिए प्लानिंग बनाई है.. दुष्यंत चौटाला का मैनेजमेंट पर ज्यादा फोकस है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में चोरी का पहला आरोपी पकड़ा गया, तो उसने दुसरे आरोपी की भी खोल दी पोल, पुलिस ने दूसरे आरोपी को धर दबोचा

Voice of Panipat

सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया में निकली 3000 पदों पर भर्ति, करें आवेदन

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने किया 38 गिरोह का सफाया, SP ने कहा अपराध व अपराधियों को किसी भी रुप में पनपने नही दिया जाएगा

Voice of Panipat