21.7 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ISRO ने अंतरिक्ष से दिखाया भव्य राम मंदिर तस्वीर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- ISRO ने राम लला के प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी को स्पेस से ली गई अयोध्या की तस्वीरें जारी की हैं.. इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ में बना राम जन्म भूमि स्थल देखा जा सकता है.. तस्वीरों में मंदिर के अलावा सरयू नदी, दशरथ महल और अयोध्या रेलवे स्टेशन भी साफ नजर आ रहा है.. जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरों लगभग एक महीने पहले 16 दिसंबर 2023 को खींची गई थी.. इसके बाद घने कोहरे के कारण स्पेस से मंदिर साफ नहीं दिख पा रहा है.. स्पेस में भारत में 50 से ज्यादा सैटेलाइट्स हैं.. उनमें से कुछ का रिजाल्यूशन एक मीटर से भी कम है.. ISRO की हैदराबाद स्थित नेशनल रिमोट स्पेस एजेंसी ने इन तस्वीरों को साफ किया है..

विश्व हिंदू परिषद के इंटरनेशनल वार्किंग प्रेसिडेट आलोक शर्मा ने बताया कि राम मदिंर का निर्माण में भी ISR0 की टेक्नोलॉजी की मदद ली गई है.. राम मंदिर निर्माण के दौरान सबसे बड़ी चुनौती भगवान राम की मूर्ति को ठीक उसी स्थान पर रखना था, जहां माना जाता है कि भगवान राम का जन्म हुआ था.. 1992 में बाबरी मस्जिद गिरने के बाद उस जगह 40 फीट की ऊंचाई तक मलबा जमा हो गया था.. ऐसे में ISRO की तकनीकी काम आई.. राम मंदिर बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के कॉन्ट्रैक्टर्स ने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) का इस्तेमाल किया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में CET एग्जाम में पकड़ा गया फर्जी Student

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने Crime का दिया 1 साल का लेखा-जोखा, पढ़िए

Voice of Panipat

हरियाणा में रातभर हुई बरसात,11 जिलों में मौसम का अलर्ट

Voice of Panipat