25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- फेसबुक पर गाड़ी बेचने के झूठे विज्ञापन डालकर आमजन को ठगने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- मई 2023 में नवीन निवासी महाराणा के साथ हुई ठगी के दो आरोपी  गिरफ्तार किए गए हैं जो कि उक्त आरोपियों ने नवीन निवासी महाराणा से 119500 रूपये की ठगी की थी जो कि इस मामले में पहले भी एक आरोपी धारा सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुका है यह ठग गिरोह फेसबुक पर सस्ती गाड़ियों की झूठी ऐड डालकर भोले भाले लोगों को ठगते थे l

 थाना साइबर अपराध की टीम ने तकनीकी जांच के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 30 नवंबर 2023 को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया l जो कि मुकदमा नंबर 20 dtd 26.6.23 U/S 406,420  IPC थाना साइबर अपराध पानीपत में वांछित थे l

 थाना साइबर अपराध की टीम को सूचना मिली थी कि मनीष पुत्र पवन निवासी सैदपुर थाना अटेली जिला महेंद्रगढ़ व धर्मवीर यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी गांव कोलाहेड़ा नारायणपुर जिला कोटपूतली राजस्थान जो कि दोनों आरोपी जिला अलवर में छुपे हुए हैं जिनको साइबर अपराध थाना की टीम ने तथ्यों के आधार पर अलवर से गिरफ्तार करके आज माननीय न्यायालय में पानीपत पेश किया गयाl

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- Group-C की सरकारी भर्ती निकली, आवेदन के लिए इतने बजे तक का समय

Voice of Panipat

PANIPAT:- मां की रस्म क्रिया के लिए परिवार गया था हरिद्वार, घर वापस लौटा तो…

Voice of Panipat

बाबरपुर मंडी के आढ़ती से पैसे मांगने का मामला मांग रहा था 2 करोड़ की रंगदारी, फेंकी थी 3 चिटि्ठयां, 2 आरोपी काबू

Voice of Panipat