19.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

SBI में निवेश के लिए बचें है कुछ दिन, लाभ उठाने के लिए आज ही करें Invest

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- भारत के सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Government Bank State Bank of India)ग्राहकों को कई तरह के ऑफर देता है। अगर आप भी एसबीआई (SBI) में एफडी करवाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एसबीआई वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme) में निवेश करना चाहिए.. इस स्कीम में निवेश करने के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं.. इस स्कीम में आपको बाकी एफडी (FD) की तुलना से ज्यादा इंटरेस्ट (interest) और लाभ मिलता है..

आपको बता दे की ये स्कीम स्पेशल सीनियर सिटीजन (Scheme Special Senior Citizen) के डिजाइन (Design) किया गया है.. इसमें आप 5 साल तक के लिए एफडी (FD) करवा सकते हैं.. इसमें ग्राहकों को अच्छा रिटर्न मिलता है.. यह स्कीम 30 सितंबर 2023 को बंद हो जाएगी.. इसका मतलब है कि आपके पास इस स्कीम में निवेश करने के लिए केवल 2 दिन का ही समय बचा है.. इस स्कीम की डेडलाइन एक बार बढ़ चुकी है, ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ सकती है..

चलिए आपको बताते है SBI WeCare Scheme के फायदे

इस स्कीम में ग्राहक को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलता है..

इस स्कीम में आप 5 से 10 साल तक निवेश कर सकते हैं..

अभी एसबीआई ग्राहकों को 7.50 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है..

इस स्कीम में निवेश के हिसाब से आपको इंटरेस्ट मिलता है। इसका मतलब है कि ब्याज दर स्थिर नहीं रहता है..

एसबीआई रेगुलर एफडी (SBI Regular FD) यानी 7 दिन से 10 साल के मैच्योरिटी वाले एफडी में 3.50 फीसदी से 7.50 फीसदी का ब्याज मिलता है.. आपको बता दें कि SBI WeCare Scheme स्कीम में ग्राहकों को उच्च ब्याज दर के साथ टैक्स बेनिफिट का भी लाभ मिलता है.. इसके लिए ग्राहक को 15H/15G फॉर्म जमा करना होता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- शौक पूरा करने के लिए चुराई एक्टिवा, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

पानीपत में नशा सप्लायर महिला गिरफ्तार

Voice of Panipat

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा “Right To Recall” सरपंचों से पहले MP और MLA पर हो लागू

Voice of Panipat