23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA में बड़ा हादसा, एक परिवार में 3 महिलाओं की मौत

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हरियाणा के भिवानी में भयावह सड़क हादसे में एक परिवार की 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई.. एक युवक घायल है। चारों जागरण में शामिल होकर आज सवेरे बाइक से घर लौट रहे थे कि रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनको कुचल दिया.. मृतकों में एक 13 साल की बच्ची और मां-बेटी शामिल है.. सिवानी थाना प्रभारी कुलदीप टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके ट्रक को जब्त किया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया..

सिवानी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि गांव बड़वा के NH52 बाइपास पर ट्रक व बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गयी.. हिसार के सदनपुर निवासी पुरखाराम अपनी मां, नानी व भांजी के साथ सिवानी में जागरण के कार्यक्रम में आए हुए थे.. आज सुबह जागरण से वापस अपने घर सदनपुर लौट रहे थे। बड़वा बाइपास पर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी..

हादसे में पुरखाराम की 13 वर्षीय भांजी मनीषा, 48 वर्षीय मां सरोज व 70 वर्षीय नानी शांति देवी की मौत हो गई.. इसमें पुरखाराम घायल हो गया। मामले में पुरखाराम के बयान पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.. वहीं आरोपी ड्राइवर की भी तलाश शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महंगे-महंगे फोन ले गये चोर, 4 लाख का उड़ाया कैश, CCTV की देखिए तस्वीरें

Voice of Panipat

सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई पर फायरिंग

Voice of Panipat

PANIPAT:- 2 युवकों को फ्रांस में बनाया बंधक, आरोपियों में पुलिसकर्मी भी शामिल

Voice of Panipat