March 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पहलवानों को UWW का बड़ा झटका, WFI की सदस्यता रद्द

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (UWW) ने विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती संघ (WFI) की सदस्यता सस्पेंड कर दी है.. UWW ने उसकी ओर से दी गई समय सीमा में WFI के नए पदाधिकारियों के चुनाव नहीं कराए जाने पर यह फैसला लिया है.. WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (UWW) ने 30 मई को WFI को पत्र लिखा था.. इस लेटर में अगले 45 दिन (15 जुलाई तक) भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कराने को कहा था.. UWW ने स्पष्ट किया था कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह WFI की सदस्यता को सस्पेंड कर देगा..

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का यह फैसला भारतीय पहलवानों के लिए बड़ा झटका है.. इस फैसले के बाद भारतीय पहलवान अब 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाली पुरुषों की वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे..

कुछ भारतीय महिला पहलवानों ने जनवरी 2023 और फिर अप्रैल 2023 में WFI के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे.. इन पहलवानों की अगुवाई हरियाणा की साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व बजरंग पुनिया ने की.. इस विवाद के बाद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने WFI को भंग करते हुए एडहॉक कमेटी बनाकर उसे WFI के नए पदाधिकारियों के चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंप दी..

एडहॉक कमेटी ने 12 अगस्त को मतदान की तारीख तय की लेकिन वोटिंग से एक दिन पहले हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा की अगुवाई वाली हरियाणा कुश्ती संघ (HWA) ने इसे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दे दी। HWA का तर्क था कि मतदान में उसे वोटिंग का अधिकार नहीं दिया गया जबकि वह WFI और हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन से एफिलिएटेड है..

HWA का कहना था कि उसकी जगह हरियाणा एमैच्योर रेसलिंग एसोसिएशन (HAWA) को वोटिंग का अधिकार दिया गया है जो गलत है.. HWA की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने WFI के चुनाव पर 28 अगस्त तक के लिए रोक लगा दी.. कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होनी है..

बृजभूषण सिंह HWA अध्यक्ष दीपेंद्र हुड्‌डा पर महिला पहलवानों को उनके खिलाफ धरना देने के लिए उकसाने के आरोप लगाते रहे हैं.. उनका कहना है कि विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और संगीता फोगाट को दीपेंद्र ही उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं..

WFI के नए पदाधिकारियों के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है.. अध्यक्ष पद के लिए वर्ष 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन अनीता श्योराण और यूपी से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह के बीच टक्कर है.. संजय सिंह को बृजभूषण का करीबी माना जाता है जबकि अनीता श्योराण महिला पहलवानों के यौन शोषण वाले मामले में बृजभूषण के खिलाफ अहम गवाह हैं..

भिवानी की रहने वाली अनीता श्योराण WFI चुनाव में उतरने वाली अकेली महिला उम्मीदवार हैं.. उन्हें केंद्रीय खेल मंत्रालय और बृजभूषण के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों का समर्थन माना जा रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इतने दिन अब बैंक रहेंगे बंद, चेक करें Bank Holiday List

Voice of Panipat

निर्भया केस में 20 मार्च यानि कल फांसी का रास्ता साफ, डेथ वारंट पर रोक नहीं

Voice of Panipat

20 दिन में एक ही गोदाम को कई बार चोरों ने बनाया निशाना, लाखों पर किया हाथ साफ

Voice of Panipat