August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 वारदातों का खुलासा, 1 BIKE बरामद

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को बीती देर साय सनौली रोड काला आंम्ब मोड़ पर चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से जिला की चोरी की 7 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान हर्ष उर्फ सरदार पुत्र बलबीर निवासी महराणा व शिवम पुत्र नरेश निवासी रामपुर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार साय गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर शहर की और से सनौली रोड होते हुए यूपी जाएगे। बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत सनौली रोड काला आंम्ब मोड़ पर नाकाबंदी कर बाइक सवार दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक करीब एक सप्ताह पहले गांव महराणा में घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना माडल टाउन में गांव महराणा निवासी मनीष की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों जिला में अलग अलग स्थान से ई रिक्शा व अन्य वाहनों से बैटरी, खेतों से ट्यूबवेल की मोटर व अन्य उपकरण, दुकान से बैटरी व आंगनवाड़ी केंद्र से गैस सिलेंडर चोरी की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदातों बारे थाना माडल टाउन, थाना इसराना व थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमें दर्ज है। आरोपी गत 5 महिने से चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

*आरोपियों से निम्न वारदातों को खुलासा हुआ*

1. 12 जून को गांव महराणा में घर के बाहर से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोर की। थाना माडल टाउन में मनीष पुत्र इंद्र सिंह निवासी महराणा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

2. 21 जनवरी की रात जाटल रोड पर आनंद नगर में घर के बाहर खड़ी ई रिक्शा से चार बैटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में रविंद्र पुत्र चंद्रभान निवासी आनंद नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

3. 11 फरवरी की रात डाहर चौक पर ऑटो इलेक्ट्रिशियन के खोखे से नई व पुरानी 5 बैटरी व 2 सैल्फ चोरी की। थाना इसराना में आशीष पुत्र महासिंह निवासी हड़ताड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

4.  17 मार्च की रात विराट नगर में टेलर की दुकान से इन्वर्टर व बैटरी चोरी की। थाना माडल टाउन में संदीप पुत्र जयसिंह निवासी विराट नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

5.  9 अप्रैल की रात गांव कैथ के खेतो में बने एक कोठड़े से एक ट्यूबवले की मोटर व स्प्रे करने की मशीन चोरी की। थाना इसराना में रामनिवास पुत्र चतर सिंह निवासी कैथ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

6. 7 जून की रात गांव डाहर में आंगनवाड़ी केंद्र से दो गैस सिलेंडर चोरी किये। थाना इसराना में सुशीला पत्नी जोगिंद्र निवासी डाहर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

7. 19 मई की रात गांव पसीना कला खेतों में बने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में देवेंद्र पुत्र दलेल निवासी सिवाह हाल पसीना कला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Panipat: 4 साल की मासूम बच्ची से दु*ष्कर्म करने वाला 35 साल का आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

राहगीरों को लूटने वाले पुलिस की गिरफ्त में

Voice of Panipat

HARYANA में पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी, ऐसे करें रिजल्ट चेंक

Voice of Panipat