23.7 C
Panipat
February 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

विदेशी महमानो के लिए ये है खास तैयारी, G-20 सम्मेलन में चमचमाते बर्तन में स्वादिष्ट भोजन करेंगे विदेशी महमान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले विभिन्न राष्ट्राध्यधों (National heads) और विदेशी मेहमानों (Foreign guests) को भारतीय संस्कृति (Indian culture) और विरासत की झलक पेश करते हुए बर्तनों में भोजन कराया जाएगा.. इन बर्तनों को जयपुर स्थित आइआरआइएस (IRIS) मेटल वेयर द्वारा बनाया गया है.. इंडिया हैबिटेट (India habitat) सेंटर में मंगलवार को बर्तनों की प्रदर्शनी की गई.. इन बर्तनों पर सोने-चांदी का पानी किया गया है.. कंपनी के मालिक राजीव पाबुवाल व उनके बेटे लक्ष्य पाबुवाल ने बताया कि यह बर्तन दिल्ली के उन सभी होटल में भेजे गए हैं.. जहां पर विदेशी मेहमान ठहरेंगे.. जी-20 (G-20) के लिए आने वाले विभिन्न राष्ट्राध्यधों और अन्य होटलों में विदेशी मेहमानों के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं..

इसमें जी-20 (G-20) के साथ ही आमंत्रित नौ देशों के विशिष्ट धरोहरों को दर्शाया जाएगा.. इसमें सांस्कृतिक, प्राकृतिक, लोकतांत्रिक समेत अन्य वर्ग बनाए गए हैं। संग्रहालय में अर्जेंटीना (Argentina), आस्ट्रेलिया (Australia), कनाडा (Canada), चीन(China), बांग्लादेश (Bangladesh), सिंगापुर (Singapore), रूस (Russia), अमेरिका (America) समेत अन्य सभी देशों के धरोहर होंगे.. विशेष बात कि इस प्रदर्शनी को जी-20 आयोजन के बाद आम लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.. इसमें देश की प्राचीन ज्ञान परंपरा को प्रदर्शित करने के लिए पाणिनी के आठवें अध्याय को रखा गया है.. इसी तरह चीन से फहुआ जार, फ्रांस से मोनालिसा की पेंटिंग, ब्राजील से ग्रेटेंबर्ग बाइबल, स्पेन का घंटा, जापान का कसोदे, मारीशस के रावण नाम के वाद्य यंत्र समेत अन्य धरोहरों को सजीव या डिजिटल रूप से प्रदर्शित किया जाएगा..

भारत की सांस्कृतिक विशिष्टता को कुंभ मेला, योग, वेदों का सस्वर पाठ, समेत अन्य होंगी.. जबकि प्राकृतिक धरोहर में हिमालय की सुंदरता, रायल बंगाल टाइगर, गंगा के साथ ही अन्य को प्रदर्शित किया जाएगा.. जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष को इन धरोहरों को उनकी ही भाषा में स्टोरी टेली के माध्यम से देने की तैयारी है.. इसके लिए अंग्रेजी समेत संयुक्त राष्ट्र की तय छह भाषाएं चयनित की गई है.. मामले से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक, इस प्रदर्शनी को 10 सितंबर के बाद आम लोगों के लिए भी प्रदर्शित करने की तैयारी है..इस वर्ष 20 नवंबर तक भारत के पास जी 20 की अध्यक्षता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में योजना बनाकर ह* त्या करने के 3 आरोपी गिरफ्तार 

Voice of Panipat

हरियाणा में कांग्रेस आज जारी करेगी मेनिफेस्टो, पहले फेज में 15 गारंटिया शामिल

Voice of Panipat

वायु प्रदूषण फैलाने वाले 14 जिलों में निर्माण कार्यों पर लगाई रोक, अगले आदेशों तक स्कूल भी रहेंगे बंद

Voice of Panipat