18.5 C
Panipat
February 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT मे अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार, यूपी मे अज्ञात युवक से खरीदकर लाया था अवैध पिस्तौल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, सीआईए टू टीम ने बीती देर रात बुड़शाम नहर पुल के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम बुधवार देर साय गश्त के दौरान गांव बुड़शाम चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्स सूचना मिली की संदिग्ध किस्म एक युवक बुड़शाम नहर पुल के पास घूम रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिस देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बलदेव पुत्र दलीप निवासी जाखौदा झज्जर के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलौड मिला।

*अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार*

इंस्पेक्टर वारेंद्र ने बताया कि आरोपी बलदेव के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसकी दिल्ली के मुंडका निवासी शराब ठेकेदार जयभगवान के साथ पैसों के लेन देन के विवाद के चलते रंजिश चल रही है। रंजिश के चलते वह उक्त देसी पिस्तौल करीब 6 महिने पहले यूपी में एक अज्ञात युवक से खरीदकर लाया था। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के बाद वीरवार को आरोपी बलदेव को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपित 3 दिन की रिमांड पर

Voice of Panipat

नशीले प्रदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस सतर्क, 4 किलो अफीम सहित युवक को किया काबू

Voice of Panipat

ASI महिला से दुष्कर्म करने वाला JJP नेता गिरफ्तार, पढिए

Voice of Panipat