वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)
सिविल अस्पताल में आज से त्वचा, हड्डी, कान, नेत्र और शिशु रोग ओपीडी शुरू हो गई है…डॉक्टरों को ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया गया है..अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आलोक जैन ने मरीजों को शारीरिक दूरी बनाकर चलने की अपील की है…
डॉ. जैन के मुताबिक सामान्य सर्जरी भी शुरू की गई हैं..अस्पताल में भीड़ न उमड़े, इसलिए एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सेवाएं बंद रहेंगी… मरीज के साथ एक तीमारदार को अस्पताल में प्रवेश मिलेगा…ओपीडी कक्ष में मरीज बारी-बारी से दाखिल होंगे..ओपीडी ब्लॉक के बाहर मरीज और तीमारदार की थर्मल सेंसर से जांच होगी..बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की गाइडलाइंस का पालन करना होगा…
चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक ओपीडी टाइम सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रहेगा..मरीज को अनावश्यक रूप से इधर-उधर नहीं घूमने दिया जाएगा…
डॉक्टर का नाम ड्यूटी की तारीख
जनरल सर्जन डॉ. संजीव गुप्ता 20, 22, 25, 29
जनरल सर्जन डॉ. दिनेश गौतम 21, 23, 24, 30
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वैभव 20, 21, 30
नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. भूपेश 21, 23, 23, 28, 30
नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. शिवांजलि 20, 24, 27, 29
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शालिनी मेहता 20, 21, 22, 23, 25, 28, 30
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केतन भारद्वाज 24, 29
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राघवेंद्र 20, 23, 24, 27, 28, 29
मनोचिकित्सक डॉ. मोना नागपाल 20, 21, 22, 24, 27, 28, 29, 30
TEAM VOICE OF PANIPAT