27.7 C
Panipat
February 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat Crime

मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से करते थे मोबाइल फोन की लूट

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला करनाल का है जहां मोबाइल छीनने वाले दो आरोपियों को असंध की सीआईए टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से छीने गए मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। आरोपियों ने प्रेमिका को उपहार देने के लिए मोबाइल छीने थे। सीआईए असंध के इंचार्ज रामफल ने बताया कि निसिंग थाना में राजेश कुमार निवासी निसिंग ने बताया था कि 6 अक्तूबर को पुरानी अनाज मंडी निसिंग में बाइक सवार युवक उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया था।

यह मामला निसिंग थाना में दर्ज है। जांच सीआईए असंध को सौंपी गई तो 31 अक्तूबर को टीम ने आरोपी साहिल निवासी गांव रसीना जिला कैथल को निसिंग गुरुद्वारा चौक से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया। सीआईए असंध इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में आरोपी द्वारा दो साथियों के साथ वारदात अंजाम देने का खुलासा किया गया। एक नंबर को नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया। नाबालिगके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई। आरोपियों ने थाना निसिंग से एक अन्य मोबाइल भी छीनने की वारदात कबूली है। आरोपियों ने बताया कि अपनी प्रेमिका को मोबाइल उपहार में देने के लिए छीने थे। तीसरे आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

2 दिन बाद खत्म हुई ED की रोड़, व्यापारी वेदपाल तंवर की रेंज रोवर गाड़ी को ले गई टीम

Voice of Panipat

Haryana:- CM सैनी का ऐलान, विनेश फोगाट को 4 करोड़ देगी सरकार !

Voice of Panipat

सीटीईटी पेपर I और II रजिस्ट्रेशन के लिए देनी होगी इतनी फीस

Voice of Panipat