18.5 C
Panipat
February 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पेरिस ओलिंपिक मे भारत को तीसरा मेडल शूटर स्वप्निल कुसाले ने जीता ब्रॉन्ज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पेरिस ओलंपिक में आज भारत को तिसरा मेडल मिला है.. 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मैंस कैटेगरी में शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.. स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए.. खास बात यह है कि इस बार के ओलंपिक में अब तक के तीन मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं.. स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई.. एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.. उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हरा चुके हैं.. मेडल जीतने से बाद स्वप्निल ने कहा, ‘मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कने तेज हो गई थीं।’

स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.. इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी दा, अंतिम विदाई में पहुंची कई फिल्मी हस्तियां

Voice of Panipat

600 से ज्यादा वकीलों की CJI को चिट्ठी, लिखा- न्यायपालिका खतरे में

Voice of Panipat

शंभू बॉर्डर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई  

Voice of Panipat