18.5 C
Panipat
February 8, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

पहुंची सारा अली खान बाब बोले नाथ के धाम

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान अली खान ने जम्‍मू कश्‍मीर में अमरनाथ यात्रा की। इंटरनेट पर सारा अली खान की विडियो वायरल हो रही है.. इसमें वह अमरनाथा यात्रा करती दिखाई दे रही हैं.. सारा अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपनी धार्मिक स्‍थल पर जाने की फोटो शेयर करती रहती हैं… । अली खान आज सुबह ही श्री अमरेश्वर धाम पहुंची थी। वह पंचतरणी तक हैलीकाप्टर से आयी थी और उसके बाद वह पैदल ही पविऋ गुफा तक पहुंची थी। हिमलिंग स्वरूप में विराजमान भगवान शंकर के दर्शन करने के बाद वह वापस लौट गई..

जब वह दर्शन करने के बाद वापस लौट रही थी तो रास्ते में कई जगह श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.. उन्होंने पवित्र गुफा के पास मौजूद यात्रा प्रबंधकों से भी बातचीत की… नवाब मंसूर अली खां पटौदी की पोती और फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बड़ी बेटी सारा अली खान की भगवान शंकर में बड़ी आस्था है और अक्सर उन्हें देश के विभिन्न भागों में स्थित शिवधामों की यात्रा करते देखा जाता है..

सारा अली खान की हाल ही में फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज हुई थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह कई मंदिरों में दर्शन करती नजर आई है… इसमें केदारनाथ उज्जैन महाकालेश्वर जैसे मंदिर शामिल है। वहीं, उन्हें अजमेर शरीफ दरगाह में भी देखा गया था। जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि उन्हें इसे लेकर काफी ट्रोल किया जाता है, तो क्या इसका उन पर कोई प्रभाव पड़ता है। इस पर उन्होंने कहा था, यह मेरा व्‍यक्तिगत मामला है…

हिंदू आस्था में अमरनाथ यात्रा का बहुत महत्व है। क्योंकि भक्त पवित्र गुफा की बर्फ की चट्टान से आशीर्वाद लेने के लिए एक कठोर यात्रा करते हैं, जिसे भगवान शिव का स्वरूप माना जाता है। यह वार्षिक तीर्थयात्रा देश के सभी कोनों से उत्साही विश्वासियों को आकर्षित करती है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा एलान 

Voice of Panipat

करीबी दोस्त होन के बावजूद भी सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं पहुंची ये एक्ट्रेस,

Voice of Panipat

HARYANA में जल्द होगी मानसून की दस्तक, 24 घंटे में राहत

Voice of Panipat