26.4 C
Panipat
October 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest News

अवैध संबंधो मे रोड़ा बना बेटा तो मां ने प्रेमी संग मिलकर कर दी ह*त्या, झाड़ियो मे मिला श..तो हुआ ऐसे खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दादरी के भिवानी-रावलधी लिंक रोड बाइपास पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों में मिले किशोर के अधजले शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर एक कलयुगी मां ने ही अपने प्रेमी व प्रेमी के चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने बेटे के सिर पर डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसके प्रेमी व चचेरे भाई ने शव को खुर्दबुर्द करने के लिए बाईपास पर आरओबी के नीचे झाड़ियों में ले जाकर आग लगा दी।

दादरी सीआइए स्टाफ टीम ने आरोपित महिला व दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपितों को कोर्ट मे पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। दादरी के डीएसपी बली सिंह ने बताया कि 22 मार्च को दादरी के भिवानी-रावलधी लिंक रोड बाईपास पर ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व शव खुर्दबुर्द करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव को दादरी के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था।

23 मार्च को जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआइ लेकर जा रही थी तब दादरी के वार्ड 19 में भगत सिंह चौक निवासी गौरव व आरती ने शव की पहचान उनके बेटे करीब 17 वर्षीय पुष्प उर्फ ऋषि के रूप में की थी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी। डीएसपी बली सिंह ने बताया कि उसके बाद मामले की जांच दादरी सीआइए इंचार्ज दिलबाग सिंह को दी गई। मामले में सीआइए इंचार्ज दिलबाग सिंह व साइबर सैल इंचार्ज संजीत कुमार ने गहनता से जांच की। जांच के दौरान मृतक पुष्प उर्फ ऋषि के पिता गौरव ने अपनी पत्नी आरती, दादरी के वार्ड 19 निवासी यासिफ उर्फ आसिफ व भिवानी जिले के गांव सुंगरपुर निवासी अलमान पर पुष्प की हत्या कर शव को जलाने का शक जाहिर किया। गौरव ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी पत्नी आरती व यासीफ उर्फ आसीफ के अवैध संबंध है। उनके बेटे पुष्प उर्फ ऋषि को यह पसंद नहीं था और वह इसका विरोध करता था।

मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआइए टीम द्वारा वीरवार को आरोपित आरती, यासीफ उर्फ आसीफ तथा अलमान को गिरफ्तार किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आरोपित अलमान आरोपित यासीफ उर्फ आसीफ का चचेरा भाई है। शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि उक्त तीनों ने मिलकर 21 मार्च को दोपहर करीब दो बजे घर पर सो रहे पुष्प उर्फ ऋषि के सिर पर डंडों से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद यासीफ उर्फ आसीफ तथा उसका चचेरा भाई अलमान उसके शव को खुर्दबुर्द करने के लिए स्कूटी पर रखकर आरओबी के नीचे झाड़ियों में ले गए तथा वहां पर उसे जला दिया। किसी को शक न हो इसके लिए आरोपितों ने शव को पहले दोनों तरफ से प्लास्टिक के कट्टे में डाला तथा बाद में कंबल से गठड़ी बनाकर ले गए। बता दें कि उक्त आरोपित महिला आरती ने ही 23 मार्च को दादरी सिटी पुलिस थाने में अपने बेटे पुष्प उर्फ ऋषि के लापता होने की शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसका बेटा पुष्प 21 मार्च से लापता है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Supreme Court में केजरीवाल की जमानत पर फैसला आज

Voice of Panipat

अब दिल्ली की सड़को पर चालाकी करना पड़ेगा भारी, हो सकता है DL जब्त, पढ़िए

Voice of Panipat

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़त

Voice of Panipat