March 22, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA में PETROL-DIESEL के जानिए दाम, पढिए अपने शहर की लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- PETROL-DIESEL के नए रेट तेल कंपनियों ने  जारी कर दिए हैं। लगातार चार दिन हरियाणा में PETROL और DIESEL की कीमतें में कोई बदलाव नहीं होने के बाद आज PETROL DIESEL सस्ता हुआ है। बुधवार को प्रदेश में PETROL की कीमत 95.27 रुपये प्रति लीटर और DIESEL 86.51रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं अगर बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां भी PETROL-DIESEL की कीमतों में 5 नवंबर के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ में फिलहाल PETROL की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है। वहीं DIESEL 80.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि देश में PETROL की कीमतों में रोजाना बदलाव होता है और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है।

अंबाला में 95.27 रू. PETROL व 86.51रू. DIESEL, भिवानी में 96.22 रू. PETROL व 87.42 रू. DIESEL, पानीपत में 95.39 रू. PETROL व 86.59 रू. DIESEL, रेवाडी में 95.29 रू. PETROL व 86.52 रू. DIESEL, रोहतक में 95.96 रू.DIESEL व 87.15 रू. DIESEL। आपको बता दें कि PETROL-DIESEL की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस का एक्शन प्लान, 30 हजार मगाएं आंसू गैस के गोलें

Voice of Panipat

14 साल की किशोरी ने बच्ची को दिया जन्म, ऐसे हुआ खुलासा

Voice of Panipat

HARYANA:- DGP को भेजी लिस्ट में खुलासा, HSSC के नाम से 44 सोशल मीडिया हैंडल

Voice of Panipat