31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipatPanipat COVID-19

C0VID-19- 10 दिन बाद कोरोना के मिले दो नए केस.

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- आपको बता दें कि जिले में शनिवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं। यह पिछले 10 दिनों में सबसे बड़ा आंकड़ा भी है तो वहीं, लगातार 5 दिन कोई केस न मिलने के बाद शनिवार को एक साथ दो नए केस आए हैं। शनिवार को जिले में मॉडल टाउन से 35 वर्षीय महिला और रेलवे कॉलोनी से 35 साल का पुरुष पॉजिटिव मिला है। वहीं, शनिवार को सिर्फ एक रिकवरी हुई है। मॉडल टाउन के 40 साल के युवक ने कोरोना को हराया है।

जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 6 हो चुके है। इन 6 एक्टिव केसो में 3 केस होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा एक केस पीजीआई में और 2 मरीज बाहरी जिलो के अस्पतालो में भर्ती हैं। जिले में कुल केसो की संख्या 31 हजार 95 हो चुकी हैं। तो वहीं इसमें 30 हजार 448 लोग ठीक चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना से 641 लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को जिले में 3103 लोगो को वैक्सीन लगाई गई है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

3 ह*त्या के बाद की थी घी व्यापारी की चौथी ह*त्या, आरोपी ने चलाई पुलिस पर गोलियां, अब गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA में 2 नए जिले बनाने की तैयारी, पढ़िए कौन से है वो जिले

Voice of Panipat

स्कार्पियो में आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी जोड़ा, पुलिसकर्मी ने टोका तो चढ़ा दी गाड़ी, पढि़ए कहा का है मामला

Voice of Panipat