39.2 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA से इजराल के लिए 530 युवा रवाना, मिलेगी 1.37 लाख सैलरी, सरकार निकालेंगी फिर से वेकेंसी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के इजराइल के लिए 530 युवाओं का पहला जत्था रवाना हो गया है.. इजराइल रवाना होने से पहले CM नायब सैनी ने युवाओं से फोन पर बात की.. पूर्व CM मनोहर लाल ने भी इजराइल जाने वाले युवाओं से संवाद किया.. युवाओं ने इस उपलब्धता के लिए सरकार का आभार प्रकट किया.. पूर्व CM ने कहा कि प्रदेश और देश दोनों का नाम रोशन करते हुए ये युवा वहां काम करेंगे.. विदेश जा रहे इन युवाओं को 1.37 लाख सैलरी दी जाएगी.. सरकार युवाओं को वैध कानूनी तरीके से इजरायल भेज रही है.. फर्स्ट फेज की सफलता के बाद अब सरकार सेकेंड फेज में फिर से वेकेंसी निकालेगी.. संभावना है कि अब यह वेकेंसी लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद निकाली जाएं.. जनवरी में 7 देशों में 13294 पदों के लिए भारत के युवाओं की डिमांड आई थी.. इसके लिए पद, योग्यता और सैलरी सार्वजनिक कर दी गई थी..

*530 को मिला है इजराइल का टिकट*

हरियाणा के 530 युवा इजराइल जाएंगे.. इजराइल में 10 हजार वर्करों की भर्ति प्रक्रिया में 1370 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था.. जिसमें सिर्फ 530 को ही इजराइल का टिकट मिल पाया.. इजराइल बिल्डर्स एसोसिएशन की ओर से इनके टिकट की व्यवस्था की गई है.. हरियाणा में यह भर्ती अभियान 16 से 20 जनवरी तक रोहतक में आयोजित किया गया था.. अब सरकार फिर से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए ऐसी भर्ती निकालने की तैयारी कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

CBSE: किस आधार पर तय होंगे 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिए अंक, जानिए

Voice of Panipat

PANIPAT के इस वार्ड में 44 लाख की लागत से बनेगी गलियां व सड़कें

Voice of Panipat

निक्की ह* त्याकांड में नया खुलासा, म* र्डर के बाद डिलीट किए WhatsApp Chats और Photos !

Voice of Panipat