January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में घर से लड़की लापता:दिनभर मोबाइल का करती थी इस्तेमाल, पिता के पूछने पर पढ़ाई का बनाया बहाना

पानीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 साल की युवती अचानक लापता हो गई.. पिता  ने युवती की तलाश  हर जगह की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला..युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने युवक के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है… पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है..

पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह गांव भंडारी का करने वाला है… वह  खेती-बाड़ी का काम करता है.. उनकी बेटी पढ़ी-लिखी है और मोबाइल फोन का उपयोग करती थी.. वह दिनभर मोबाइल पर समय बिताती थी.. जब परिवार ने इस बारे में पूछा तो उसने पढ़ाई का हवाला दिया… परिवार ने उस पर विश्वास कर लिया… 20 अगस्त को युवती किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकली… शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश की… रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला… फिर पिता ने मामले कि शिकायत पुलिस को दी..  पुलिस ने युवक के खिलाफ गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है… पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बड़े दमदार ऑफर के साथ आने वाली है Pulsar की New Bike

Voice of Panipat

PANIPAT में तेजी से बढ़ रहा डेंगू, अब तक मिले 62 केस

Voice of Panipat

सोना खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat