25.9 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat में आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 18 लाख 30 हजार की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना इसराना पुलिस ने जौंधन कला गांव निवासी युवती को स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 18 लाख 30 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देहरा गांव निवासी विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई है।

थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यलय में जून 2024 में जौंधन कला गांव निवासी मोनिका पत्नी नरेश ने शिकायत देकर बताया था कि वह बेटी को पढ़ाई के लिए विदेश भेजना चाहती थी। अगस्त 2023 में दूर का रिश्तेदार देहरा गांव निवासी विक्रम अपनी मां निर्मला व भाभी रिनू के साथ घर आए और तीनों मिलकर कहने लगे उनके पास विदेश भेजने का लाईसेंस है। वह कानूनी तरिके से उसकी बेटी को स्टडी वीजा पर आस्ट्रेलिया भेज देंगे। उसने विश्वास कर इसके लिए हां कर दी। तीन व चार अगस्त 2023 को तीनों ने उससे 21 लाख रूपए अलग अलग खातों में ट्रांसफर करवाकर ले लिए। पैसे लेने के बाद 30 दिन में वीजा दिलाने की बात कही। बाद में वीजा नहीं दिलाया तो उसने संपर्क किया, तीनों बहाने बाजी कर टालने लगे। उसके फोन भी उठाने बंद कर दिए।
बाद में विक्रम ने उसके खाते में 2 लाख 70 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए और 7-7 लाख रूपए के दो चेक दिए। उसने बैंक में जाकर खाते में चेक लगाए वे बाउंस हो गए। बाद में सपर्क करना चाहा तो आरोपियों ने धमकी दी कि दोबारा उनके पास आए या संपर्क करने की कोशिश की तो मां बेटी को जांन से मार देगे। तीनों आरोपियों ने मिलकर स्टडी वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर उनसे 18 लाख 30 हजार रूपए की धोखाधड़ी कर ली। प्रारंभिक जांच पश्चात मोनिका की शिकायत पर थाना इसराना में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी विक्रम का देहरा गांव से गिरफतार किया। आरोपी ने पूछताछ में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA :- बिन बरसात नहर में पड़ी दरार, 2 हजार एकड़ खेत और ट्यूब्वैल डूबें

Voice of Panipat

शंभू-खनौरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटनी शुरू, पंजाब पुलिस ने किसानों को लिया हिरासत में

Voice of Panipat

पानीपत में चिकन कॉर्नर शॉप पर बिल को लेकर हुई कहासुनी में युवक को गंभीर चोट मारने पर 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat