23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा में पति ने की पत्नी की ह# त्या, पढ़िए पूरी वजह

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के फरीदाबाद में एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.. फिर पिता के साथ मिलकर रात में ही घर के बाहर बीच सड़क में सीवरेज का 5 फुट गहरा गड्‌ढा खोदा और उसमें शव को दफना दिया… किसी को शक ना हो, इसके लिए थाने जाकर पत्नी के लापता होने की कहानी भी बता दी… मगर, यूपी के फिरोजाबाद निवासी लड़की के पिता ने बेटी की तलाश जारी रखी.. आसपास के लोगों से बातचीत की तो शक हुआ कि गड्ढे की तो परिवार को जरूरत ही नहीं थी.. शक बढ़ने पर पुलिस को बुलाकर गड्‌ढा खुदवाया गया तो उसमें बेटी का सड़ा गला शव बरामद हो गया..

इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया… फिलहाल, लड़की पक्ष दहेज का मामला बता रहा है, लेकिन पुलिस का मानना है कि जिस तरह से हत्याकांड का अंजाम दिया, इसके पीछे कारण दूसरे है… फिलहाल, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है..

*2 साल पहले हुई थी शादी*

मामला पल्ला थान क्षेत्र का रोशन नगर गली नंबर एक है.. यूपी के जिला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद निवासी हाकिम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी तनु (28) की शादी साल 2023 में रोशन नगर गली नंबर 1 निवासी अरुण के साथ की थी… दोनों की कोई संतान नहीं है… रोशन और उसका पिता भूप सिंह कपड़े का काम करते है… उसने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटी की शादी में खर्च किया था…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- नौकरी देने के नाम पर 3 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

सभी भाई गए थे अपने ही भाई की शादी मे, वापस लौटते हुए हो गया हादसा, दूल्हे के भाई सहित 4 भाइयो की गई जान 

Voice of Panipat

कोरोना वायरस को रैपिड रिस्पांस टीम के साथ कैसे हराएगा गुरुग्राम,जानिए

Voice of Panipat