December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली पर ह#मला, रीढ़ की हड्डी में लगी चोट, लीलावती अस्पताल में भर्ती

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- bollywood actor सैफ अली खान पर देर रात उनके मुंबई वाले घर में घुसकर चाकू से हमला हुआ है.. इस घटना में actor  को कई गहरी चोट आई है.. और उन्हें  इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.. डाक्टर उनकी सर्जरी कर रहे है.. ज्यादा गंभीर चोट रीड की हड्डी पर आई है.. हमलावर ने झगड़े के दौरान 6 बार चाकू से हमला किया.. इस चौंकाने वाली घटना ने फैंस और फिल्मी दुनिया को चिंता में डाल दिया है.. इस बीच, अस्पताल से सैफ की हालत को लेकर ताजा जानकारी आई है और आधिकारिक बयान भी जारी किया है..

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार सैफी की न्यूरों सर्जरी हो रही है.. उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा शार्प ऑब्जेक्ट निकाला गया है.. यह चाकू का ही हिस्सा बताया जा रहा है.. अब सैफ अली खान की कॉस्मैटिक सर्जरी की जा रही है.. इस हमले में सैफ अली खान की हाउस हेल्प भी घायल हुई हैं.. हाउस हेल्प को मामूली चोटें आई हैं..कि घर में एक Duct थी, जो बेडरूम के भीतर खुलती थी.. शुरुआती जांच में पता चला है कि ऐसी संभावना है कि इसी Duct से चोर घर में घुसे थे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

Online मंगाए थे 25 प्लेट समोसे, डॉक्टर को चुकाना पड़ा 1.40 लाख रुपये

Voice of Panipat

सेलिब्रिटी वाला Apple फोन, 18 Carat Gold Chassis के साथ ये आईफोन जीत सकता है दिल

Voice of Panipat