December 4, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- एक ही क्लास की 4 लड़कियां संदिग्ध हालात में लापता, CCTV खंगाल रही पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के अंबाला में अलग- अलग स्थान से 4 स्कूली छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गई है. लापता छात्र एक निजी स्कूल की छात्राएं है.. और सभी 8वीं क्लास में पड़ती है.. चोरों की उम्र 12 या 14 साल है.. बच्चियों की एक साख गुम होने की सूचना से इलाकों में हड़कंप मच गई है.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कर दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस गली में लगे सभी CCTV कैमरों को खंगाल रही है..

पुलिस को दी शिकायत में लापता छात्र के परिजनों ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे उनकी पोती उनके पास आई और कल स्कूल न जाने की बात कही.. इसके बाद 8:30 बजे जब पोती के पिता ने उसे आवाज लगाई तो उसका कही कोई पता नहीं चला.. बच्ची के दादा के अनुसार कुछ लोगों ने 3 स्कूली छात्राओं और एक युवती को बलदेव नगर इलाके के नजदीक जाते हुए देखा है.. उन्होंने पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि पहले पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया और ज्यादा शोर होने पर एफआईआर दर्ज की है.. फिलहाल छात्राओं को ढूंढने का काम पुलिस कर रही है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT    

Related posts

निजी स्कूलों के बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर ना देने का मुद्दा जब विधानसभा में गूंजा,तो कंवरपाल गुर्जर ने क्या कहा,जानिए

Voice of Panipat

पानीपत के नेशनल हाईवे पर पुलिस मुस्‍तैद, आंसू गैस के गोलों के साथ जवान तैनात

Voice of Panipat

Haryana में कल से खुलेंगे शिक्षण संस्थान, टीका नहीं लगवाने वालों की नो एंट्री

Voice of Panipat