21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

BSNL ने जारी किया 84 दिनों वाला सस्ता प्लान, मिलेगा इतने GB DATA

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत सरकार निगम लिमिटेड देशभर में अपनी व्यापक पहुंचाने के लिए जाना जाता है.. लेकिन इसकी सर्विस की गुणता को लेकर यूजर्स अक्सर शिकायत करते है.. हालांकि निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान के बाद BSNL एक बार फिर से कई लोगों का पसंदिदा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है.. इस स्थिति का फायदा उठाते हुए.. BSNL ने अब एक बेहद किफायती प्लान पेश किया है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डाटा मिलता है।

 BSNL ने 599 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 3 जीबी डेटा मिलता है, यानी कुल मिलाकर 252 जीबी डेटा का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS भी इस प्लान में शामिल हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड 40 kbps तक घट जाएगी।

इस प्लान के साथ, ग्राहकों को Zing Music, BSNL Tunes, GameOn, Astrotell, Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameium, और Lystn Podcast जैसे ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।

BSNL के इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वर्तमान में जियो, एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों के पास इस तरह का कोई प्लान नहीं है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और 600 रुपये से कम की कीमत हो।

इस प्रकार, BSNL का यह नया प्लान उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जो किफायती दरों पर अधिक डेटा और लंबी वैधता की तलाश में हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब पर्ची बनवाने के लिए नहीं लगना होगा घंटो लाइन में, इस ऐप के जरिए घर बैठे ले सकेंगे अप्वाइटमेंट

Voice of Panipat

PANIPAT:- राजीव कॉलोनी में युवक पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

रेल मंत्री से मिले हरियाणा के CM, इस प्रोजेक्ट को लेकर हुई चर्चा

Voice of Panipat