34 C
Panipat
September 11, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- विधानसभा चुनाव के लिए आज से नॉमिनेशन शुरू, उम्मीदवारों के साथ 4 लोग आंएगे, 12 Laste Date

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा विधानसभा चुनाव  के लिए  आज से नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों के लिए 5 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होते ही इसी दिन से ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.. सीईओ ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र 12 सितंबर तक ही भरे जा सकते हैं.. 13 को नामांकन पत्रों को रिव्यू किया जाएगा। 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.. उन्होंने बताया कि प्रदेश में वोटिंग 5 अक्तूबर और काउंटिंग 8 अक्टूबर को होगी.. नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (RO) सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) ऑफिस में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी.. साथ ही आरओ-एआरओ ऑफिस की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन ही लाए जा सकते हैं..

पंकज अग्रवाल ने बताया कि उम्मीदवारों का नामांकन पत्र  सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं.. उन्होंने बताया कि आरओ-एआरओ अपने कार्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों, जहां पर लोगों का अपने कार्यों के लिए आना-जाना रहता है, वहां पर 5 सितंबर को सुबह सूचना पट्टों पर नामांकन से संबंधित सूचना प्रदर्शित करें.. नॉमिनेशन के पहले दिन जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज उचाना विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करेंगे..

पंकज अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों को नामांकन भरने के लिए ऑफलाइन नामांकन के साथ-साथ ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी प्रदान की है.. जो उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं उन्हें https://suvidha.eci.gov.in पर अपना अकाउंट बनाकर नामांकन फॉर्म भरना होगा तथा सुरक्षा राशि जमा करवाकर रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन जमा करने के लिए समय का चयन करना होगा.. उन्होंने बताया कि यदि कोई उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से नामांकन आवेदन भरता है तो उसे प्रिंटआउट लेकर इसे नोटरी से सत्यापित करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से आवेदन जमा करना होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पहली बार लगेगी ई-राष्ट्रीय लॉक अदालत, बनाए गए 8 बैच

Voice of Panipat

क्यो गिरफ्तार हुए ? IAS विजय दहिया, जानिए

Voice of Panipat

सूख गया है आंखों का पानी, तो जलन से राहत पाने के लिए खाएं ये Foods

Voice of Panipat