September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- हरिद्वार कांवड़ लेने गया युवक लापता, पत्नी से 17 जुलाई को हुई आखिरी बात

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- करनाल के नीलोखेड़ी स्थित डाबरथला गांव का युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया.. व्यक्ति कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया था.. लेकिन वापिस नहीं लौटा.. इस घटना से परिजनों में चिंता बढ़ गई है.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवक की तलाश में जूट गई है..

नीलोखेड़ी थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता रामेश्वर ने बताया कि बेटा प्रदीप 16 जुलाई को सुबह 10 बजे बिना बताए घर से निकल गया और अभी तक वापस नहीं लौटा है.. रामेश्वर ने बताया कि प्रदीप ने आखिरी बार 17 जुलाई को अपनी पत्नी से बात की थी.. उसके बाद से प्रदीप का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.. परिवार वालों का माना है कि प्रदीप हरिद्वार कावड़ लेने गया है, लेकिन उसके अब तक वापस न लौटने से परिजन बेहद चिंतित हैं.. प्रदीप का हुलिया सावला रंग, गोल चेहरा, मजबूत शरीर और कद 5.7 फीट है.. वह ब्लैक लोअर, ब्लैक टी-शर्ट और सफेद जूते पहने हुए था.. रामेश्वर ने अपने बेटे की तलाश में मदद की अपील की है.. उन्होंने कहा कि हमने प्रदीप की हर संभव जगह तलाश की है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.. उन्होंने प्रदीप के मोबाइल नंबर पर भी कॉल किया लेकिन वह नहीं मिला.. फिर पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस युवक की तलाश में जूट गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे ठेके, आबकारी विभाग के ये आदेश जारी

Voice of Panipat

Online परीक्षा देने वाले हो जाएं सावधान, चालाकी करनी पड़ेगी महंगी.

Voice of Panipat

लघु सचिवालय में बिना मास्क व बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी एन्ट्री, पढिए

Voice of Panipat