31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHealthHealth TipsLifestyle

गुड खाने से रह सकते हैं इन बीमारियों से दूर, औषधीय गुणों का खजाना है गुड़.

वायस ऑफ पानीपत(सोनम)- औषधीय गुणों का खजाना है गुड। आमतौर पर लोग इसे सर्दी के मौसम में अधिक प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके औषधीय गुणों के कारण इसे पूरे साल खाना चाहिए। इस संबंध में जमशेदपुर की प्रसिद्ध डायटीशियन अनु सिन्हा कहती हैं कि पुराने समय में लोग नास्ते के बाद या खाने में एक टुकड़ा गुड़ भी खाते थे। दरअसल गुड़ को इसके गुणों के कारण इसका प्रयोग खाने के बाद मीठे के रूप में किया जाता था। अनु सिन्हा बता रही हैं गुड़ के फायदे और इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण। आपको ये भी बता दें कि कब, कैसे और किसे गुड़ का सेवन करना है। इसके लिए आप अपने चिकित्सक या आहारविद से सलाह जरूर लें-

आपको बता दें कि अगर किसी को भूख नहीं लगती है तो गुड़ के सेवन से लाभ मिलता है, गुड़ खाने से हिमोग्लोबिन एवं लाल रक्त कणिकाएं की मात्रा बढ़ती है। गर्भवती महिलाओं को गुड़ का सेवन करना चाहिए, यह खून की कमी को दूर करता है। गुड़ का सेवन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभदायक होता है। गुड़ का सेवन बच्चों के हड्डियों को मजबूत करने के लिए लाभदायक होता है। इसके सेवन से जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है। गुड़ का सेवन दूध के साथ रोजाना करने से थकान दूर होता है। अगर आपका मूड खराब है तो गुड़ खाने से तनाव दूर हो जाता है। इस गुड़ का सेवन करने से मुंहासे की समस्या दूर होता है। अस्थमा व पीलिया के रोगी को गुड़ खाने से लाभ मिलता है।

अब आपको बताते हैं कि किन लोगो को गुड खाने से नुकसान हो सकता है-  अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो गुड़ खाने के लिए चिकित्सक या डायटीशियन से सलाह लें। अगर नाक से खून आने की शिकायत है तो गुड़ का प्रयोग न करें। गुड़ का सेवन से वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है। गुड़ खाने से डायरिया की भी समस्या हो सकती है। गुड़ खाने से एलर्जी भी हो सकती है, इसके साथ ही उल्टी या सिर दर्द की भी शिकायत हो सकती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Voice of Panipat

एक महीने में दोबारा ऐसी गलती?, KBC -13 में गलत प्रश्न पूछने का लगा आरोप, पढिए खबर.

Voice of Panipat

13 जनवरी से 50% शिक्षक आएंगे स्कूल, परिस्थितियां सामान्य होंगी, तभी परीक्षाएं ली जाएंगी-कंवर पाल गुर्जर

Voice of Panipat