26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में चलती बाइक पर पीछे से 4 युवको ने मारा डंडा, फिर…

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत जिले में दिनदहाड़े एक युवक की मार- मार के हत्या कर दी.. युवक ने चलती बाइक पर युवक के सिर पर जोरदार डंडा मारा.. और फिर नीचे गिरने के बाद चाचा को भी खूब पीटा.. इसके बाद चारों युवक वहां से बाइक लेकर फरार हो गए…अपने दोस्तों की मदद से चाचा भतीजे को सिविल अस्पताल ले गए.. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने बताया कि वह गांव उरलाना कलां का रहने वाला है.. वह गांव अटावला स्थित सीएनजी बायो गैस प्लांट में हेल्पर का काम करता है.. उसके साथ उसका भतीजा सुनील निवासी गांव उरलाना कलां भी काम करता था.. दोनों की ड्यूटी सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की रहती है…4 जून को दोनों काम करके दोपहर को 2 बजे बाइक पर घर आ रहे थे.. जब वे गांव अटावला से डामियाना की ओर चले, तो पेट्रोल पंप अटावला डामियाना की ओर चले.. तो पेट्रोल पंप अटावला डुमियाना रोड से निकलते ही 100-150 मीटर आगे 5 युवक सड़क किनारे पहले से ही खड़े थे.. चाचा दीपक ने बताया उनके हाथ में डंडे थे और चारों ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था.. उनकी बाइक की स्पीड 50 से अधिक थी.. इसी दौरान उन चारों में से एक लड़के ने बाइक चला रहे सुनील के सिर पर सीधा वार किया.. जिससे बाइक का भी संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे कुछ दूर आगे खेतों में गिर गए.. नीचे गिरने के बाद भी अज्ञात चारों बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला किया.. इसके बाद वे वहां से कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर गांव अटावला की ओर भाग गए.. अपने दोस्तों की मदद से चाचा भतीजे को सिविल अस्पताल ले गए.. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है..  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

डेंगू के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि, बीते दिन 14 नए केस आए सामने

Voice of Panipat

पराली जलाता मिला किसान तो जुर्माने के साथ-साथ FIR भी दर्ज होगी- DC

Voice of Panipat

भारत लौटे सबसे कम उम्र के ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सेहरावत

Voice of Panipat