September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के CM लोगसभा चुनाव कार्यालयों का कर रहे शुभारंभ

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतिय जनता पार्टी ने  पब्लिक मेंगा रीच प्लान तैयार किया है.. हाल ही में संकल्प पत्र के बहाने 1 करोड़ लोगों की राय लेकर पब्लिक तक पहुंचने जा रही है.. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गुरुग्राम में वर्चुअली सूबह  की सभी 90 विधानसभा में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ऑफिस खोलने जा रहे हैं.. सीएम मनोहर लाल पहले ही कह चुके है कि हरियाणा के 10 लोकसभा सीटो पर पार्टी 2019 के प्रर्दशन को दोहराएगी..चुनाव को लेकर लगातार दिल्ली और हरियाणा के अन्य जिलों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठकें भी कर रहे हैं..

*हर लोकसभा में पहुंचेगी वीडियो वैन*

27 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी रोहतक में भाजपा संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेने की शुरुआत कर चुके हैं.. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक करोड़ लोगों के सुझाव का लक्ष्य रखा है.. लोगों के सुझाव के लिए उन्होंने 1000 वीडियो वैन सभी लोकसभाओं के लिए रवाना कर दी हैं.. ये वीडियो वैन लोकसभाओं में जाकर PM मोदी की 10 साल की उपलब्धियों को तो बताएंगी ही, साथ ही लोगों का सुझाव भी लेंगी.. यह अभियान 15 मार्च तक चलेगा..हरियाणा में भी इसके लिए पूरी तैयारी हैं.. वीडियो वैन के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है.. जल्द ही इसे फाइनल कर दिल्ली भेज दिया जाएगा..

इसलिए एक्टिव है मुख्यमंत्री मनोहर लाल

देश में लोकसभा चुनाव की तारीख निकट आ गई है। हरियाणा में अभी पार्टी के पास 10 लोकसभा सीटें हैं। 2019 के चुनाव में सभी सीटें BJP ने जीती। इस बार BJP के आगे सभी सीटें बचाने की चुनौती है। सीटें हारे तो हाईकमान की नजर में सरकार से लेकर संगठन तक का कद घटेगा। ऐसे में उनके BJP में राजनीतिक करियर को खतरा होगा। यही वजह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है। वह लगातार चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही सरकार से अपडेट ले रहे हैं

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दर्दनाक हादसा- शादी समारोह में जा रहा था परिवार, ट्रैक्टर ट्राली व कार की हुई भिडंत, जीजा-साले समेत अन्य की मौत

Voice of Panipat

263 ग्राम हेरोइन खरीद इस जगह करने जा रहे थे सप्लाई, पुलिस के हाथ लगे 2 तस्कर

Voice of Panipat

PANIPAT:- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पानीपत पुलिस सक्रिय, 44 वाहनों के ओवर स्पीड के चालान भी किए

Voice of Panipat