वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए रिवाइज्ड डेटशीट रिलीज (Revised datesheet release)कर दी है.. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Board of School Education) की ओर से जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी और 2 अप्रैल तक चलेंगी.. पहले दिन कंप्यूटर साइंस और आईटी और ITES का पेपर होगा.. आखिरी दिन यानी कि 2 अप्रैल को इंटरमीडिएट कक्षा के लिए संस्कृत व्याकरण सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम कराए जाएंगे.. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक कराई जाएगी.. यह डेटशीट नियमित(Datesheet Regular), एचओएस फ्रेश(HOS Fresh), री-अपीयर(Re-Appear), सीटीपी( CTP), ओसीटीपी(OCTP), एडिशनल(Additional), इंप्रूवमेंट( Improvement), मर्सी चांस(Mercy Chance) के लिए जारी की गई हैं..
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिवाइज्ड एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर जाना होगा.. इसके बाद, होमपेज पर, एचबीएसई 12वीं डेटशीट 2024 लिंक ढूंढें और क्लिक करें.. अब डिटेल्ड टाइमटेबल एक पीडीएफ दस्तावेज़ स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.. इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें..
TEAM VOICE OF PANIPAT