April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के सिविल अस्पतालों में कई गड़बड़ियां आई सामने

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सरकारी अस्पतालों मे स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.. सिविल अस्पतालों में तैनात 24 डॉक्टरों 24 डॉक्टरों ने अपने प्राइवेट अस्पताल खोले हुए हैं.. सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों को वह अपने ही अस्पताल में रेफर कर रहे हैं.. कई अस्पतालों में डॉक्टरों का मरीजों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है.. एक सिविल अस्पताल में डॉक्टर ऑपरेशन के बदले पैसे भी ले रहे हैं..स्वास्थ्य विभाग की प्रसाशन ने सभी सिविल सर्जन को लेटर लिख ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई करने को कहा है.. लेटर में सभी डॉक्टरों के नाम और अस्पतालों के नाम भी शामिल किए गए हैं.. हरियाणा में 11 अस्पताल ऐसे हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी मिली है.. उनमें नारायणगढ़, दादरी, जींद, असंध, नीलोखेड़ी, कलानौर, महम, सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद व सोनीपत में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है.. इसके अलावा 25 जनरल अस्पताल नारायणगढ़, दादरी, फतेहाबाद, सोहना, हिसार, झज्जर, बहादुरगढ़, जींद, कैथल, असंध, नीलोखेड़ी, कुरुक्षेत्र, नारनौल, मांडीखेड़ा नगीना, पलवल, पानीपत, समालखा, रेवाड़ी, रोहतक, कलानौर, सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, सोनीपत व यमुनानगर में MRI की सुविधा नहीं है..

*सिविल अस्पतालों में ये है कमियां*

*इन डॉक्टरों का मरीजों से व्यवहार ठीक नहीं*

*इन डॉक्टरों ने खोले खुद के Private Hospital*

*ये Doctor दूसरे अस्पतालों में कर रहे रेफर*

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कपड़ों पर मकड़ी चढने का बनाया बहाना, बुजुर्ग से लूटे 15 हजार रूपये, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat

1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, अभी पढ़िए जरुर

Voice of Panipat

पत्नी करती थी शक, पति ने की बेटे और पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

Voice of Panipat