25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने दिया मर्सी चांस

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (School Education Board Bhiwani) द्वारा डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के छात्र-अध्यापकों को फरवरी-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा हेतु मर्सी चांस दिया गया है.. ऐसे छात्र-अध्यापक 10 फरवरी, 2024 तक ऑफलाइन आवेदन (offline application) कर सकते हैं..

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल (Board Chairman Dr. VP Yadav and Secretary Jyoti Mittal) ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के छात्र-अध्यापक जिन्होंने डीएलएड दो वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था.. उनका परीक्षा परिणाम प्रथम/द्वितीय वर्ष की परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने के कारण नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा रहा अर्थात् डिप्लोमा पूर्ण नहीं हुआ है.. ऐसे सभी छात्र-अध्यापकों के भविष्य को लेकर शिक्षा बोर्ड द्वारा मर्सी चांस देने का निर्णय लिया गया है..

उन्होंने बताया कि छात्र-अध्यापक फरवरी-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा हेतु अपना ऑफलाइन आवेदन (offline application) फार्म व फोटो अपने मूल शिक्षण संस्थान से सत्यापित करवाते हुए 10000/- रुपए शुल्क सहित दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय की विशेष परीक्षा सेल में 10 फरवरी, 2024 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें.. आवेदन फार्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है.. उन्होंने आगे बताया कि यदि ऑफलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो वे ई-मेल आई.डी. assplexam@bseh.org.in व दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 (एक्सटेंशन 136, 137) पर सम्पर्क कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

करवा चौथ पर आरती करते समय,करें इन मंत्रों का जाप बढ़ेगी पति की आयु

Voice of Panipat

राम मंदिर परिसर पहुंचे PM मोदी, जल्द शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा

Voice of Panipat

सरकार ने महिला कर्मचारियों की पेंशन को लेकर लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat