25.6 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat

सरकारी ऑफिसर का पत्नी के साथ हुआ झगड़ा तो…

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा से एक खबर सामने आई है.. हरियाणा के भिवान  में पब्लिक विभाग JE ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.. उसने अपनी पत्नी के सिर पर तेज वार किया.. इसके बाद खून से लथपथ शव को छोड़कर फरार हो गया.. आसपास के लोगों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी.. घटनास्थल से हत्या से जुड़े सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुंची..

जानकारी के मुताबिक वह लोहारू का रहने वाला लोकेश पब्लिक हेल्थ विभाग में JE है.. 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी.. फिलहाल वो एक किराए के मकान में रहता था.. लोकेश जाट समाज से है और प्रवीण ब्राह्मण समाज से थी.. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद लोकेश प्रवीण की शादी हुई थी.. किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.. बात इतनी बढ़ गई कि लोकेश ने तेजधार हथियार लेकर अपनी पत्नी के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया.. पत्नी की हत्या करने के बाद लोकेश घर से फरार हो गया.. घर में खून से सनी प्रवीण की लाश देख आसपास के लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी.. पुलिस ने प्रवीण के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.. शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में भिजवाया है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- लीजधारकों को राहत, 20 साल पुराने किराएदारों से CM सैनी ने मांगे दावे , 15 दिन तक खुला रहेगा पोर्टल

Voice of Panipat

PANIPAT में बदमाशों और पुलिस के बीच मु*ठभेड़, दो बदमाशों को लगी गो* ली

Voice of Panipat

आज धूमधाम के साथ किया जाएगा बप्पा को विदा, गणपति विसर्जन के समय बोलें ये मंत्र

Voice of Panipat